अयोध्या।सबरजिस्ट्रार की सूझबूझ से शराब पिलाकर असलहे के नोक पर बैनामा कराने वालो का खुला राज

ब्यूरो अयोध्या

भू-माफियाओ की कीमती जमीनो पर नजर।इससे पहले भी एक साल पूर्व राष्ट्रीय राजमार्ग बरई कला की करोडो की जमीन पर ग्रहण लगाने का किया गया था प्रयास जमीन मालिक को खबर नही हो गया था बैनामा ।रौनाही थाना क्षेत्र मीर पुर कांटा गाली पुर निवासी द्वियांग राम तेज  पुत्र शिव लाल की डाभासेमर हासापुर स्थित गाटा संख्या 59 करोडो की जमीन पर भू माफियाओ द्वारा अपहरण कर असलहे के नोक पर महज दस लाख रूपये मे लिखाने का प्रयास करने वालो के मंसूबो पर सदर सब रजिस्ट्रार की सूझबूझ से नाकाम होने का मामला प्रकाश मे आया है। पीडित द्वयांग राम तेज ने थाना प्रभारी राम आश्रय राय को दी गयी तहरीर मे अवध विहारी का पुरवा निवासी राम चंदर पुत्र विरजू पर आरोप लगाया कि हासा पुर गाटा संख्या 59स्थित जमीन का सौदा तीन करोड दस लाख रुपये मे की। बयाने के एवज मे दस लाख रुपये का चेक भी दिया। लेकिन एक माह बीत जाने के बाद पैसा नही दिया। विगत 13मई को अपने साथियो के साथ कार मे सवार होकर उसके एक साथी के घर कटरौली में आकर जान से मारने की धमकी देता हुआ असलहे के नोक पर कार मे बिठाकर सदर स्थित सब रजिस्ट्रार के पास ले गये। सब रजिस्ट्रार से अपनी आप बीती सुनाई। अधिकारी ने भू माफिया राम चंदर को कडी फटकार लगाते हुए कार्यालय से बाहर निकाल दिया। अधिकारी के सहयोग से हमारी जमीन तो बच गयी लेकिन अकेला जमीन का वारिस तथा द्वियांग  होने के कारण जान माल का खतरा बना हुआ हैं। इस बाबत मे थाना प्रभारी राम आश्रय राय ने बताया कि तहरीर मिल गयी। मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी। 

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या।महिला अस्पताल में कोविड 19 से संबंधित तैयारियों का जिलाधिकारी ने लिया जायजा

Mon May 17 , 2021
ब्यूरो अयोध्या। कोविड नोडल अधिकारी टी वेंकटेश, जिलाधिकारी जनपद अयोध्या अनुज झा व  पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर लाकडाउन व कोविड प्रोटाकाल का जायजा लिया गया, महिला अस्पताल का भ्रमण किये, कोविड पाजिटिव मरीजों का हाल चाल लिये।महोदयगण द्वारा महिला अस्पताल में कोविड 19  […]

You May Like

Breaking News

advertisement