अयोध्या: पुलिस की संयुक्त टीम ने चैन स्नैचिंग/लूटपाट करने वाले 2 शातिर अभियुक्तों को मुठभेड़ मे किया गिऱफ्तार

अयोध्या:———-
पुलिस की संयुक्त टीम ने चैन स्नैचिंग/लूटपाट करने वाले 2 शातिर अभियुक्तों को मुठभेड़ मे किया गिऱफ्तार
मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
दिनांक 01.05 .22 को रात्रि मे गुप्ता होटल चौराहे पर प्र0नि0 कोतवाली नगर देवेन्द्र सिंह मय पुलिस बल द्वारा पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहनो की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान महोबरा चौराहे की ओर से आये 02 मोटर साइकिल को रोकने का प्रयास किया गया तो उनके द्वारा तेजी से मोटर साइकिल को भगाते हुये पुलिस को धक्का देकर गैस गोदाम की तरफ भागे, संदिग्ध व अपराधी प्रतीत होने पर उनका पीछा गया।
धारा रोड की तरफ से प्र0नि0 कैन्ट मय हमराह पुलिस बल एंव परिक्रमा मार्ग की ओर प्र0नि0कोतवाली नगर पुलिस बल द्वारा अफीफ कोठी के पास घेराबन्दी की गयी तो उन लोगो के द्वारा पुलिस बल पर जान से मारने की नीयत से फायर करने लगे, जबाबी कार्यवाही मे पुलिस बल द्वारा आत्म रक्षा मे फायरिंग की तो 02 बदमाश रोड के किनारे घायल अवस्था मिले।
गिरफतार अभियुक्तो का नाम पता-
1-गोकरन उर्फ करन उर्फ सोनू निषाद पुत्र भगवान दास नि0 मुरावन टोला तोपपुर थाना कैन्ट जनपद अयोध्या उम्र करीब 33 वर्ष।
2-राजेष निषाद पुत्र रामसुरेष नि0 हाजीपुर सिंहपुर थाना कैन्ट अयोध्या उम्र करीब 30 वर्ष
अभियुक्तो से बरामद समान-
1- 5 अदद चैन पीली धातु
2- 02 अदद टप्स पीली धातु
3- 02 अदद तंमचा 315 बोर मय 04 खोखा कारतूस एंव 04 जिन्दा कारतूस के
4- एक अदद अपाचे मोटर साइकिल जिस फर्जी नम्बर मोटर साइकिल यू0पी0 42ए0यू0 4460 वास्तविक न0 यू0पी0 43एपी0 1252
5- लूटे गये चैन बिक्री के शेष बचे 4000 रूपये।
6- 01 अदद चाकू नजायज
7- एक अदद पिटठू बैग के अन्दर से, एक अदद प्लास लोहे का, दो अदद पेचकस, दो अदद रेती, एक अदद केविल कटर, ,लोहे का औजार मोटर साइकिल लाक तोडने वाला, मोटर साइकिल चाभी 01, मोटर साइकिल का लाक टूटा हुआ 01, औजार मे धार लगाने वाला पत्थर 02, मोटर साइकिल की स्विच मय केविल 02, अनम्बर प्लेट वाहन सं0 यू0पी0 51बी0सी0 1943, एंव 02 अदद नम्बर प्लेट वाहन सं0 यू0पी0. 43एपी 1252 व 03 अदद रिंच, 01 अदद जमूरा औजार (रिपीट काटने के लिये) 06 अदद छोटे बडे नट एंव बोल्ट भी हुए बरामद।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

3 मई को मनाया जाएगा जिले में माटी पूजन दिवस,. मुख्यमंत्री के संदेश का होगा वाचन

Sun May 1 , 2022
जांजगीर चांपा, 1 मई,2022/ मिट्टी की उर्वरा शक्ति के पुनर्जीवन हेतु रासायनिक खादों एवं कीटनाशकों के स्थान पर वर्मी कम्पोस्ट खाद के उपयोग के साथ गौ-मुत्र एवं अन्य जैविक पदार्थों के उपयोग को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस वर्ष अक्षय तृतीया 03 मई को जिले में […]

You May Like

advertisement