अयोध्या : थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या की पुलिस टीम व SOG टीम के द्वारा सिपाही से लूट / छिनैती के दुस्साहसिक 25 हजार इनामिया वांछित अभियुक्त को पुलिस चेकिंग मे किया गया गिऱफ्तार

अयोध्या:————–
थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या की पुलिस टीम व SOG टीम के द्वारा सिपाही से लूट / छिनैती के दुस्साहसिक 25 हजार इनामिया वांछित अभियुक्त को पुलिस चेकिंग मे किया गया गिऱफ्तार
मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शैलेश कुमार पाण्डेय के दिशा निर्देश मे अपराध व अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु व वांछित अपराधियों व लूट/डकैती/छिनैती करने वाले के विरुध्द चलाये जा रहे विशेष अभियान के अनुक्रम मे श्री अतुल कुमार सोनकर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन में श्री सतेन्द्र भूषण तिवारी क्षेत्राधिकारी बीकापुर महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष श्री राजेश कुमार मिश्रा थाना हैदरगंज अयोध्या के निर्देशन मे थाना स्थानीय की पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं 70/2022 धारा 394/332/353/504/506/411 भादवि थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या , मु0अ0सं-72/2022 धारा-307 भादवि से सम्बन्धित अभि0 1. अमन मौर्या पुत्र बाबू राम को पुलिस चेकिंग मे आज दिनाँक 16.04.2022 को समय 01.20 बजे बरौली मोड़ से अवाम इण्टर कालेज पीछे की तरफ बरौली रसूलपुर थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या से, (सिपाही भाष्कर बाबा के दिनाँक 08.04.2022 को सुबह 06.00 बजे ड्यूटी से वापस आते समय उसे रोक कर उसके सीने व सिर पर पिस्टल व तमन्चा लगा कर जान से मारने की धमकी देकर उसकी इंसास रायफल व 20 कारतूस मैगजीन सहित तथा पर्स जिसके अन्दर ATM कार्ड, आधार कार्ड, PAN कार्ड व अन्य कागजात व पांच सौ रुपये नकद छीन कर मार-पीट कर उसकी मोटर साइकिल नं0-यूपी 62 बीएक्स 5038 को छीन लिया गया था ) पुलिस चेकिंग मे गिरफ्तार कर लिया गया घटना की सूचना जरिये RT-Set से जिला कन्ट्रोल रुम को तुरन्त दी गयी, इनामिया वांछित अभियुक्त के पास से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर मय एक अदद खोखा कारतूस व 01 अदद जिन्दा कारतूस व 03 अदद कारतूस इन्सास रायफल व एक निर्वाचन कार्ड, एक अदद ड्राइविंग लाइसेंस, एक अदद मोटर साइकिल सर्विस कार्ड बरामद किया तथा इनामिया वांछित अभियुक्त के बिरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-78/2022 धारा-307 भादवि व मु0अ0सं0-79/2022 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।
विशेष नोट
अभि0 अमन मौर्या उपरोक्त ने पुलिस पूछ-ताछ मे बताया कि हमारा लीडर आकाश दूबे उर्फ सचिन पुत्र राकेश दूबे नि0 पूरबपट्टी थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या है जिसके कहने पर घटना को अंजाम दिये थे। सिपाही से लूटी गई शस्त्र के माध्यम से हमलोग हैदरगंज कस्बे के 2-3 बड़े व्यवसायी प्रतिष्ठानो से लूट कारित करने के बाद मुम्बई भागने की योजना मे थे परन्तु हमलोग पकड़ लिये गये। अभि0 उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार पुलिस टीम के द्वारा प्रयाश किया गया किन्तु अभि0 उपरोक्त के न मिलने के कारण सरकार के द्वारा उक्त अभि0 के ऊपर 25000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया है ।
पंजीकृत अभियोग
1.मु0अ0सं 70/2022 धारा 394/332/353/504/506/411 भादवि थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या

  1. मु0अ0सं0- 72/2022 धारा-307 भादवि थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या
  2. मु0अ0सं 78/2022 धारा 307 भादवि थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या
    4.मु0अ0सं0-79/2022 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या
    बरामदगी माल – एक अदद देशी तमंचा 315 बोर मय एक अदद खोखा कारतूस व 01 अदद जिन्दा कारतूस व 03 अदद कारतूस इन्सास रायफल व एक निर्वाचन कार्ड , एक अदद ड्राइविंग लाइसेंस, एक अदद मोटर साइकिल सर्विस कार्ड
    नाम पता अभि0 – अमन मौर्या पुत्र बाबू राम निवासी पटखौली पूरब पट्टी थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या व स्थाई पता ऊचगाँव महबूबगंज थाना गोशाईगंज जनप अयोध्या उम्र करीब 19 वर्ष
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थाना हैदरगंज
     श्रीमान क्षेत्रधिकारी बीकापुर मय हमराह का0 नरेन्द्र भारद्वाज , का0 विशाल यादव
     थानाध्यक्ष श्री राजेश कुमार मिश्रा मय हमराह उ0नि0 अमर बहादुर पटेल , उ0नि0 वृजेश कुमार यादव, का0 गौरव उत्प्रेति , का0 शीतला प्रसाद ,चालक आरक्षी मनोज मौर्या , का0 कृष्ण कुमार यादव , का0 सोनू सरोज , का0 विवेक मिश्रा तथा का0 अजीत कुमार तथा का0 भाष्कर बाबा थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या
     SOG प्रभारी उ0नि0 श्री रतन कुमार शर्मा मय हमराह का0 अंकित राय, का0 विनय प्रकाश राय ,का0 शिवम यादव SOG टीम जनपद अयोध्या

अमन मौर्या पुत्र बाबू राम
1.मु0अ0सं 70/2022 धारा 394/332/353/504/506/411 भादवि थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या

  1. मु0अ0सं0- 72/2022 धारा-307 भादवि थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या
  2. मु0अ0सं 78/2022 धारा 307 भादवि थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या
    4.मु0अ0सं0-79/2022 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना हैदरगंज जनपद अयोध्य या।
    थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या की पुलिस टीम व SOG टीम के द्वारा सिपाही से लूट / छिनैती के दुस्साहसिक 25 हजार इनामिया वांछित अभियुक्त को पुलिस चेकिंग मे किया गया गिऱफ्तार क्षेत्राधिकारी बीकापुर श्री सत्येन्द्र भूषण तिवारी की बाईट।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या: खेत की रखवाली कर रहे किसान की धारदार हथियार से हत्या

Sun Apr 17 , 2022
अयोध्या:—————खेत की रखवाली कर रहे किसान की धारदार हथियार से हत्यामनोज तिवारी की ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या-झोपड़ी से 100 मीटर दूर पगडंडी पर मिला शवअयोध्या। कोतवाली रुदौली क्षेत्र के एक गांव में खेत की रखवाली कर रहे किसान की हत्या से क्षेत्र में सन्नाटा फैल गया। मिली जानकारी के मुताबिक रूदौली […]

You May Like

Breaking News

advertisement