अयोध्या :अयोध्या की रामलीला 20 करोड़ से ज्यादा भगवान श्री राम के भक्तो ने देखी टुटे सारे रिकॉर्ड

अयोध्या
अयोध्या की रामलीला 20 करोड़ से ज्यादा भगवान श्री राम के भक्तो ने देखी टुटे सारे रिकॉर्ड
मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्या
डॉक्टर सुनील कुमार सिंह सिविल जज सीनियर डिवीज़न ललितपुर द्वारा अवगत कराया गया कि आज अयोध्या की रामलीला में हनुमान जी की भूमिका निभा रहे बिंदु दारा सिंह ने अपने अभिनय से भगवान श्री राम के भक्तों को प्रसन्न कर दिया और रावण की भूमिका निभा रहे शहबाज खान ने अपने अपने अभिनय से अपने रोल को बहुत खूबी से निभाया बिंदु दारा सिंह ने बोला कि मुझे हनुमान जी का रोल निभाते हुए 25 वर्ष हो गए हैं और यहां मुझे अपने पिता श्री दारा सिंह से विरासत में मिली है और जब भी मैं हनुमानजी की भूमिका निभाता हूं अपने आप को बड़ा भाग्यशाली समझता हूं इस मौके पर शहबाज खान ने कहां की नौवें दिन मैं अयोध्या की रामलीला में रोल कर रहा हूं इससे बड़ी बात मेरे लिए और कोई नहीं है इस मौके पर चेयरमैन राकेश बिंदल, वाइस चेयरमैन अजय बजाड़ ,वाइस चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि अयोध्या की रामलीला भगवान श्री राम की जन्मभूमि में होकर होती है इसमें बड़े-बड़े फिल्म स्टार काम करते हैं जैसे रवि किशन ,मनोज तिवारी ,शहबाज खान, भाग्यश्री राकेश बेदी ,अवतार गिल आदि।अयोध्या कि रामलीला उत्तर प्रदेश सरकार माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और संस्कृति मंत्रालय एवं संस्कृति मंत्री नीलकंठ तिवारी जी के सहयोग मार्गदर्शन से होता है। यह रामलीला मेरी मां फाउंडेशन द्वारा आयोजित की जाती है।अयोध्या की रामलीला में मुख्य किरदार निभा रहे हैं सांसद व भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी अंगद की भूमिका में नजर आएंगे और जाने-माने सुपरस्टार विंदू दारा सिंह हनुमान की भूमिका में नजर आएंगे, विश्व प्रसिद्ध गायिका व पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित मालिनी अवस्थी माता सब शबरी की भूमिका में नजर आएंगी। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक ने बताया कि इस बार अयोध्या की रामलीला भगवान श्री राम के भक्तों ने 20 करोड से भी ज्यादा दुनिया के कोने कोने में देखा। शहबाज खान रावण के किरदार में, भाग्यश्री माता सीता की भूमिका में राज माथुर भरत के किरदार में,जाने माने सुपरस्टार राहुल बुच्चर प्रभु श्री राम की भूमिका में , राजेश पुरी नारद की भूमिका मे,अवतार गिल विभीषण के किरदार मे नज़र आए। लाइव लक्ष्मण किला सरयू नदी तट के किनारे से दिखाई जा रही है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वाराणसी :वाराणसी-गाजीपुर मार्ग के परमिटशुदा वाहनों को कैथी टोल प्लाजा पर आधा टोल टैक्स देना पड़ेगा

Fri Oct 15 , 2021
अनुपम श्रीवास्तव l वाराणसी-गाजीपुर मार्ग के परमिटशुदा वाहनों को कैथी टोल प्लाजा पर आधा टोल टैक्स देना पड़ेगा। बशर्ते वह बस जिले में पंजीकृत होनी चाहिए। यदि बस पंजीकृत नहीं है तो वाहन स्वामी या चालक सुविधा का दावा नहीं कर सकते हैं।24 घंटे या एक माह में कई चक्कर […]

You May Like

advertisement