अयोध्या – रामपुर भगन शिवसेना ने बढाई बढ़त दर्जन लोगों ने ग्रहण की शिवसेना की सदस्यता

अयोध्या:———
रामपुर भगन शिवसेना ने बढाई बढ़त दर्जन लोगों ने ग्रहण की शिवसेना की सदस्यता
अयोध्या मंडल संभाग मीडिया प्रमुख मनोज तिवारी ने दिलाई सदस्यता
अयोध्या जनपद के रामपुर भगन में शिवसेना के अयोध्या मंडल संभाग मीडिया प्रमुख मनोज तिवारी ने दर्जनों को शिवसेना की सदस्यता झंडा थमा कर दिलाई इस मौके पर शिवसेना के जिला उपाध्यक्ष राम तीरथ कसौधन भी मौजूद रहे सदस्यतख ग्रहण करने वालों में जय जय यादव के नाम बताओ राम केवल गुड्डू महेश हरगोविंद रामकिशोर हरिराम दिनेश मायाराम नंदू निषाद शिवपाल सहिद दर्जनों लोगो ने शिवसेना की सदस्यता ग्रहण की। संबोधन में मीडिया प्रमुख मनोज तिवारी ने कहा कि शिवसेना में मुसलमानों के लिए कोई जगह नहीं है क्योंकि हमेशा से ही मुसलमान समुदाय देश समाज व संस्कृति के साथ दुराचार और दूराक्रम में निरंतर लगा रहता है जिसका परिणाम है देश में आहिस्ता व्याप्त है लोगों में भर का माहौल व्याप्तहै सरकारे तथा झूठ बोलने वाले नेता का शासन सत्ता चलकर मुसलमानों को अपने पाली में डालने के लिए हर हर कंडे अपना अपनाते हैं लेकिन अगर उत्तर प्रदेश की जनता ने मौका दिया शिवसेना की सरकार बनी तो सबसे पहले शिवसेना फिरकापरस्त पाकिस्तानी लोगों को भगाने का काम करेगी। हमारे देश में शासन सत्ता हाथी आने के लिए नेता दल बदल का काम करते रहते हैं क्योंकि उनको जनता से नहीं हिंदू समाज से नहीं उनको सत्ता से मतलब होता है सत्ता मिलते ही ऐसा लगता है कि जैसे इन नेताओं के चरणों में भगवान नतमस्तक करें। मंत्री विधायक सांसद जनता के दरबार में जाकर जनता की समस्याओं को सुनने के लिए इन लोगों के पास समय नहीं रहता चुनाव करीब आते ही शादी विवाह आदि परियोजना में ड्यूटी भीड़ में दिखावा के रूप में पहुंचकर पीए द्वारा सेल्फी लेवाने की अलावा तथा उसे फेसबुक व्हाट्सएप पर डालकर अपने आप को फेमस करना आज के नेताओं का कलर बन गया है जो देश के लिए नहीं समाज के लिए भी घातक है। शिवसेना वादा करती है जिस तरह महाराष्ट्र में लोग रोजगार के लिए जाते हैं अगर शिवसेना की सरकार बनी तो बाहर के लोग उत्तर प्रदेश में रोजगार की तलाश में आएंगे और उन्हें रोजगार भी दिया जाएगा प्रदेश का प्रत्येक युवा रोजगार की तलाश में भटकेगा नहीं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like

Breaking News

advertisement