अयोध्या।नकश्ली हमले में शहीद हुआ अयोध्या का लाल राजकुमार यादव।

नकश्ली हमले में शहीद हुआ अयोध्या  का लाल राजकुमार यादव।

ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या।

 बीजापुर सुकमा सरहदी क्षेत्र ग्राम जोनागुड़ा के टेकलगुडम और जहांगीर गांव के बीच पुलिस और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में कोबरा कमांडो हेड कांस्टेबल रहे अयोध्या के रानो पाली निवासी राजकुमार यादव बहादुरी और देश भक्ति के जज्बे के साथ जान की बाजी लगाकर देश की रक्षा में अमर शहीद हो गए।बताया गया कि राजकुमार यादव पुत्र स्वर्गीय सूरज लाल यादव अयोध्या कोतवाली रानोपाली, अयोध्या क्षेत्र के निवासी थे। जिनका जन्म 4 जून 1976 में हुआ और अपनी पढ़ाई लिखाई पूरी करने के बाद 4 अक्टूबर 1995 में सीआरपीएफ बटालियन के कोबरा कमांडो में सिपाही के रूप में भर्ती हुए। और 2015 में प्रमोशन के बाद हेड कांस्टेबल बने। राजकुमार यादव परिवार में सबसे बड़े पुत्र थे। उनके छोटे भाई रामविलास और मुरारी लाल हैं। तो वहीं इनकी पत्नी ज्ञानमती यादव और 2 पुत्र 15 वर्षीय शिवम और 10 वर्षीय हिमांशु है। इस घटना को लेकर पूरा परिवार सदमे में है। छोटे भाई रामविलास ने बताया कि दिसंबर माह में एक शादी के दौरान अयोध्या पहुंचे थे। लेकिन 10 जनवरी को फिर वह ड्यूटी पर चले गए थे। फोन से लगातार बातें होती रही हैं। अभी 2 दिन पूर्व ही बातें हुई थी। जानकारी मिलने के बाद जिलाधिकारी अनुज झा एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय सहित सुरक्षा अधिकारियों और तमाम लोगों ने शहीद के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात किया। नक्सली मुठभेड़ में शहीद जनपद अयोध्या के महान योद्वा स्वः श्री राजकुमार यादव की शहादत पर वीरता को नमन करते हुए भावभीनी श्रद्वांजलि दीया और कहा कि राष्ट्र की रक्षा के लिए अदम्य साहस एवं शौर्य का परिचय देकर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर जवान के सर्वोच्च बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा हमारी संवेदनाए परिवार के साथ है,हमसब परिवार के साथ खड़े हैं। मुख्यमंत्रीी द्वारा शहीद जवान के प्रति कई घोषणाएं की गई हैं*

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

निरिक्षण के दौरान मालधन चौकी कि अबैध शराब की कार्यवाही को डॉक्टर जगदीश चंद्र एस०पी० सिटी० सराहा

Mon Apr 5 , 2021
संवाददाता- ,जफर अंसारी स्लग- मालधन पुलिस चौकी में जितने अभियोग पंजीकृत हुए उसमे लगभग 80% अभियोग अबैध शराब पर पंजीकृत किये गये हैं। मालधन क्षेत्र अबैध शराब को लेकर हमेशा ही शुर्खियो में रहा है। मालधन पुलिस कि अबैध शराब को लेकर ताबड़तोड़ कार्यवाही अब रंग लाती दिख रही हैं […]

You May Like

advertisement