अयोध्या:अयोध्या में CCTV पर बवाल:अस्पताल के शिशु केयर रूम में कैमरा देख भड़की करणी सेना, महिला आयोग से की निजता भंग की शिकायत

मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्या

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे पर बखेड़ा खड़ा हो गया। प्रसव के बाद गर्भवति महिलाओं को जिस वार्ड ( शिशु केयर यूनिट) में रखा जाता है, वहां कैमरा देख करणी सेना भड़ गई। अस्पताल प्रशासन पर निजता भंग करने का आरोप लगाते हुए करणी सेना ने राज्य महिला आयोग से शिकायत कर कैमरा हटवाने की मांग की।

मामला जिले के मसौधा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है। गुरुवार को करणी सेना के लोग प्रसव के बाद वार्ड में भर्ती महिलाओं को फल वितरित करने गई थी। इस बीच उनकी नजर वार्ड में लगे सीसीटीवी पर पड़ी। उन्होंने अधीक्षक को फोन कर इसकी शिकायत की। साथ ही महिलाओं के वार्ड में कैमरे लगने पर सवाल खड़े किए।उन्होंने वार्ड से कैमरे को हटाने की मांग की। इसपर सीएमओ घनश्याम सिंह ने कहा कि कैमरा तो हर वार्ड में लगता है। ये कैमरा कोविड वार्ड होने के दौरान लगा था।मुख्यमंत्री से सीएमओ को हटाने की मांग

करणी सेना की प्रदेश अध्यक्ष ऐडवोकेट श्वेता राज सिंह ने राज्य महिला आयोग से मामले की शिकायत की। साथ ही उन्होंने 1090 वीमन पावर लाइन के साथ डीएम, एसएसपी और सीएमओ को भी मामले की शिकायत की। कहा कि, प्रसूता के वार्ड में कैमरा लगाकर अस्पताल प्रशासन ने महिलाओं की निजता भंग की है।उन्होंने आरोप लगाया कि सीएमओ धनश्याम सिंह से जब उन्होंने कैमरा हटवाने के लिए कहा तो उनका कहना था कैमरा तो हर वार्ड में लग रहता है। इससे महिलाओं की निजता भंग नहीं होगी। उन्होंने सीएम से सीएमओ को हटाने की मांग की। मांग न पूरी होने पर उन्होंने कोर्ट जाने की बात कही।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बलिया :पति की लंबी उम्र के लिए महिलाओं ने किया वट सावित्री व्रत

Thu Jun 10 , 2021
रिपोर्ट:- विवेक कुमार पटेल के रिपोर्ट मोबाइल नंबर.8355002336 बलिया बलिया में तमाम जगहों पर महिलाओं ने हिंदी पंचांग के अनुसार, वट सावित्री व्रत पूजा किया! और उन्हें बताया कि इस दिन विवाहित औरतें वट वृक्ष की पूजा करती हैं। इस पूजा का मुख्य उद्देश्य अपने पति की लंबी उम्र की […]

You May Like

advertisement