अयोध्या: अयाेध्या में इजराइल देश के समर्थन में उतरे संत, हुआ अश्वमेध यज्ञ

अयोध्या:———-
अयाेध्या में इजराइल देश के समर्थन में उतरे संत, हुआ अश्वमेध यज्ञ
मनोज तिवारी ब्यूरो अयाेध्या
अयाेध्याधाम स्थित आचार्य पीठ तपस्वी जी की छावनी, रामघाट में बुधवार को इजराइल देश के समर्थन में अश्वमेध यज्ञ का आयाेजन किया गया। पीठ के जगतगुरू परमहंस आचार्य के संयाेजन में साधु-संत, विद्वान आचार्यों ने वैदिक मंत्राेच्चार संग अश्वमेध यज्ञ में आहुतियां डाली, जिसकी आध्यात्मिक ऊर्जा से इजराइल के सैनिकाें काे शक्ति मिल सके और वह युद्ध में विजयी हाें। पत्रकाराें से मुखातिब होते हुए तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंसाचार्य ने कहा कि इजराइल देश के समर्थन में आश्रम में अश्वमेध यज्ञ किया गया। क्याेंकि इजराइल की जाे लड़ाई है। वह आतंकवाद के विरूद्ध है। आतंकवाद एक वैश्विक एवं पूरी दुनिया के लिए खतरा है। इसलिए इजराइल विजयी हाे और जाे लाेग वहां मारे गए हैं। उनकाे आत्म शांति प्राप्त हाे। साथ ही साथ सबकाे सद्बुद्धि आए कि जितने भी देश हैं। वह अपने-अपने देश में आतंकवाद काे जड़ से समाप्त करें। उन्होंने कहा कि आतंकवाद और जेहाद मानवता का दुश्मन है। मानवतावाद की स्थापना व मानवता काे बचाने के लिए आतंकवाद काे मिटाना हाेगा। जाे भी लाेग आतंकवाद का समर्थन कर रहे हैं। उनके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई हाेनी चाहिए। आशा करता हूं कि इजराइल आगे बढ़ता रहेगा। आतंकवाद के विरूद्ध उसकी जाे लड़ाई है। उसमें वह पूरी तरह विजयी हाेगा। आतंकवाद के खिलाफ पूरा विश्व इजराइल का साथ देगा। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी काे बहुत-बहुत साधुवाद है। जिन्हाेंने खुलकर इजराइल का साथ दिया है। क्याेंकि यह साथ केवल इजराइल देश का साथ नही है। बल्कि मानवता का साथ और आतंकवाद का विराेध है। इसलिए आतंकवाद काे जड़ से समाप्त करने के लिए पूरे विश्व को एकजुट हाेने की आवश्यकता है। एक सवाल के जवाब में परमहंसाचार्य ने कहा कि भारत में जाे भी लाेग आतंकवादी संगठन हमास के समर्थन में साेशल मीडिया पर काेई पाेस्ट डाल रहे या समर्थन कर रहे हैं। केंद्र व प्रदेश सरकार से मांग है कि ऐसे लाेगाें पर सख्त से सख्त कार्रवाई हाे। आतंकवादियों का समर्थन करने वालाें पर एनएसए भी लगाया जाए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या: शबरी राम मिलन का प्रसंग देखकर दर्शक हुए भावुक

Wed Oct 11 , 2023
अयोध्या:———-शबरी राम मिलन का प्रसंग देखकर दर्शक हुए भावुकमनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्याबीकापुर विकासखंड क्षेत्र के उमरनी पिपरी चौराहे पर आदर्श रामलीला समिति द्वारा आयोजित किए जा रहे रामलीला मंचन के सातवें दिन मंगलवार की रात रामलीला मंचन के दौरान स्थानीय कलाकारों द्वारा सीता की खोज, शबरी मिलन, सुग्रीव मैत्री, […]

You May Like

advertisement