अयोध्या : समाजवादी पार्टी के बाहुबली विधायक अभय सिंह ने तारुन ब्लॉक मुख्यालय के सामने आयोजित किया होली मिलन समारोह

अयोध्या:———
समाजवादी पार्टी के बाहुबली विधायक अभय सिंह ने तारुन ब्लॉक मुख्यालय के सामने आयोजित किया होली मिलन समारोह
अयोध्या से ब्यूरो चीफ मनोज तिवारी की खास रिपोर्ट
समाजवादी पार्टी से विधानसभा गोसाईगंज से नवनिर्वाचित बाहुबली विधायक अभय सिंह के चुनाव जीतने पर ब्लॉक तारुन के मैदान पर सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं के साथ होली मिलन समारोह का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सपा से नवनिर्वाचित विधायक अभय सिंह को सपा के कार्यकर्ताओं व पार्टी के पदाधिकारियों ने 51 किलो की माला पहनाकर उनका स्वागत किया। होली मिलन के इस अवसर पर भारी संख्या में पुरुष के साथ साथ महिलाएं भी मौजूद रही। होली समारोह में आई क्षेत्र वा समाज की गरीब दलित शोषित पिछड़ा वर्ग की महिलाओं ने मंचासीन नवनिर्वाचित विधायक अभय सिंह को फूल माला पहनाकर उनको आशीर्वाद दिया। होली मिलन समारोह में भारी संख्या में मौजूद क्षेत्र के जनता के बीच गुजिया मिष्ठान भी वितरित किया गया। अपने संबोधन के दौरान नवनिर्वाचित विधानसभा गोसाईगंज से सपा विधायक अभय सिंह ने कहा यह जीत हमारी नहीं बल्कि क्षेत्र की जनता की है ।जिन्होंने दिन रात मेहनत करके हमको अपना सहयोग और आशीर्वाद दिया है। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में भले ही हमारी सरकार नहीं बन पाई है लेकिन मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि समाज में रह रहे दलित, गरीब, शोषित, वंचित, पीड़ित, वर्ग के हक की लड़ाई हमेशा लड़ता रहूंगा उन्होंने यह भी कहा चाहे में विधायक रहूं या ना रहूं फिर भी मेरा परिवार हमेशा क्षेत्र की जनता के साथ रहेगा। अपने संबोधन के दौरान समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ कद्दावर नेता पारसनाथ यादव ने फैजाबाद अंबेडकरनगर सीट से विधानसभा परिषद का चुनाव लड़ रहे हीरालाल यादव के समर्थन में वोट देने की अपील भी की ।उन्होंने अपने संबोधन के दौरान यह भी कहा कि संपन्न हुए 2022 के विधानसभा चुनाव में क्षेत्र की जनता ने 5 किलो राशन के नाम पर वोट देने का काम किया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर: जी हुजूरी के फेर में दरदर भटकते केंद्र व्यवस्थापक

Sun Mar 27 , 2022
राजेसुल्तानपुर(अम्बेडकर नगर)इसे कोई हकीकत कहें या फसाना मगर सच तो यही है कि बोर्ड परीक्षाओं के दरम्यान कार्यपालक मजिस्ट्रेट की शक्तियों का उपभोग करने को अधिकृत केंद्र व्यवस्थापक विभाग के बाबुओं की अंगुलियों पर नाचने को विवश दिखाई दे रहे हैं।जिसको लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ,उत्तर प्रदेश के अयोध्या मण्डल संयोजक […]

You May Like

Breaking News

advertisement