अयोध्या :बालू लदा ट्रक पलटा,बालबाल बचे राहगीर

अयोध्या:——
बालू लदा ट्रक पलटा,बालबाल बचे राहगीर
पूर्व में इसी खस्ताहाल मार्ग की मरम्मत के लिए डीएम को दिया गया था शिकायती पत्र
मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
भेलसर(अयोध्या)राष्ट्रीय राजमार्ग से भेलसर होते हुए दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली खस्ताहाल सड़क पर आखिरकार गुरुवार की दोपहर को बालू लादकर राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर जा रहा ट्रक संख्या यूपी 78 सी एन 4409 भेलसर गांव के मोड़ के पास पलट गया।गनीमत रही उस वक्त अति व्यस्त खस्ताहाल सड़क पर कोई राहगीर नहीं निकल रहा था वरना कोई बड़ी दुघर्टना से इंकार नहीं किया जा सकता।
बतादें कि इसी खस्ताहाल जर्जर मार्ग की मरम्मत कराए जाने को लेकर भेलसर गांव निवासी सादअख्तर ने एक सप्ताह पहले ही जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग की थी।जबकि यह सड़क रुदौली तहसील व रुदौली विकास खण्ड से चंद कदम की दूरी पर ही ग्राम पंचायत भेलसर के पास से निकले राष्ट्रीय राजमार्ग से भेलसर गांव होते हुए रहीमगंज,नकछेदपुर,धौरहरा,हलीमंगर,नईसरांय,देवकली का पुरवा ममरेजनगर,जैथरी,महंगू का पुरवा सहित तराई क्षेत्र के दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली सड़क है।राहगीर व विद्दालय आने जाने वाले छात्र छत्राऐं इसी जर्जर मार्ग से अपनी जान जोखिम में डालकर किसी तरह से निकलते हैं।गुरुवार को इसी जर्जर मार्ग पर भेलसर गांव के पास ट्रक पलटने पर बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।भेलसर गांव निवासी नजमुल हसन ने बताया कि इस मार्ग पर भेलसर गांव से ही कुछ दूरी पर बालू डंप है जिसे डम्फर व ट्रकों पर लादकर इसी मार्ग से निकलने के कारण मार्ग जर्जर व खस्ताहाल हो गया है।वहीं भेलसर निवासी नय्यर उद्दीन ने कहा कि दर्जनों गांवों को जोड़ने वाले इसी मार्ग पर बड़े बड़े डंफर व ट्रक बालू लादकर निकलते हैं जिससे यह सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गई है जो अब चलने लायक नही है लेकिन राहगीर व छात्र छात्राएं किसी तरह अपनी जान जोखिम में डालकर निकलने पर मजबूर हैं।साद अख्तर ने कहा कि 23 सितंबर को जिलाधिकारी से इस जर्जर खस्ताहाल सड़क की मरम्मत किए जाने की शिकायत की गई थी।जिसपर अधिशाषी अभियंता निर्माण खण्ड 2 लोक निर्माण विभाग अयोध्या द्दारा मुझे लिखित पत्र देकर 20 अक्टूबर 21तक जर्जर सड़क की मरम्मत कराने को कहा गया है।सादअख्तर ने इस खस्ताहाल जर्जर सड़क की अति शीघ्र ही मरम्मत कराए जाने की मांग की है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या : धर्म परिवर्तन कराने की सूचना पर तहसील के आला अधिकारियों का छापा

Sat Oct 2 , 2021
, अयोध्या:—–धर्म परिवर्तन कराने की सूचना पर तहसील के आला अधिकारियों का छापा।मुखबिर की सूचना पर एसडीएम सीओ और तहसीलदार द्वारा की गई छापेमारी।बीकापुर कोतवाली के चांदपुर का मामला करीब 5 दर्जन लोग एक मकान से गिरफ्तार।मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्याबीकापुर/अयोध्याकोतवाली क्षेत्र के चाँदपुर गांव में धर्म परिवर्तन की सूचना […]

You May Like

advertisement