अयोध्या: सपा महानगर कमेटी ने अयोध्या नगर निगम मे जी.आई. एस. सर्वे द्वारा हाउस टैक्स वाटर टैक्स में बढ़ोतरी को लेकर दिया ज्ञापन

अयोध्या:——-
सपा महानगर कमेटी ने अयोध्या नगर निगम मे जी.आई. एस. सर्वे द्वारा हाउस टैक्स वाटर टैक्स में बढ़ोतरी को लेकर दिया ज्ञापन
मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्या
समाजवादी पार्टी महानगर कमेटी ने महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के सभी पार्षदो व महानगर कमेटी के साथ अयोध्या नगर निगम के द्वारा जी आई एस के सर्वे द्वारा बेतहाशा टैक्स वृद्धि को लेकर नगर निगम के महापौर को संबोधित एक ज्ञापन उनकी ना मौजूदगी में अपर नगर आयुक्त अरुण गुप्ता को सौंपा जिसमें मांग की गई है कि जीआईएस द्वारा किया गया सर्वे गलत है और बढ़े हुए टैक्स को वापस किया जाए ,बहुत सारे वार्डों में सीवर, रोड लाइट, और पानी की व्यवस्था नहीं है वहां अभी टैक्स ना बढ़ाया जाए। रामपथ मार्ग पर चौड़ीकरण योजना के@ अंतर्गत जो भवनों को गिराया व अधिकृत किया गया है उन भवनों का पुनः सर्वे कराकर हाउस टैक्स व वाटर टैक्स निर्धारित किया जाय। मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा कि गई थी कि सभी मठ- मंदिरों मस्जिदों और गुरुद्वारों जैसे धार्मिक स्थलों का टैक्स माफ कर दिया जाएगा, यदि माफ कर दिया गया है तो उसकी कॉपी उपलब्ध कराई जाए, सभी धार्मिक स्थलों पर जो टैक्स बाकी है उसे माफ किया जाए , महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि जनता की समस्याओं को लेकर आज नगर निगम मे महापौर को संबोधित ज्ञापन देने आए थे लेकिन बड़े अफसोस की बात है की जनता के द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि जनता की समस्याओं को ही सुनना नही चाहते, आज पुरे नगर निगम का बुरा हाल है, जीआईएस सर्वे के नाम पर भोली भाली जनता को बेवकूफ बनाया जा रहा है मकान किसी का और टैक्स गरीब जनता पर जबरन थोपा जा रहा है जिसका प्रमाण भी है, अगर हमरी सभी मागों का निराकरण नही हुआ तो महानगर कमेटी अपने सभी पार्षदो और जनता के साथ लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन को बाध्य होंगे। महानगर महासचिव ने आरोप लगाया की महापौर से बात होने के बाद निगम न आना और ये कहना की ये परम्परा नहीं है निंदनीय है और जनता की समस्या से भागना है, लेकिन पुरी समाजवादी पार्टी जनता के हर दुख दर्द में साथ खड़ी रहेगी,और अगर मागों पर विचार नहीं हुआ हुआ तो समाजवादी पार्टी आंदोलन का रुख करेगी। महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव महासचिव हामिद जाफर मीसम उपाध्यक्ष श्री चंद्र यादव प्रवक्ता राकेश यादव, महिला महानगर अध्यक्ष अपर्णा जयसवाल, पार्षद विशाल पाल, पार्षद राम भवन यादव, पार्षद वकार अहमद, पार्षद प्रिया शुक्ला, पार्षद सर्वजीत यादव छोटू पार्षद ,कृष्ण गोपाल यादव, पार्षद मुकेश कोरी, पार्षद शाह नूर बानो, पार्षद ज्ञानमती यादव, पार्षद अखिलेश पांडे, पार्षद अर्जुन यादव सोमू, पार्षद ज्ञानमती, पार्षद राशिद सलीम घोसी, पार्षद कौसर परवीन, पार्षद इंद्रावती यादव, पार्षद धर्मवीर , पार्षद वकार अहमद, जिला उपाध्यक्ष अरौनी पासवान, व्यापार सभा महानगर अध्यक्ष ध्रुव गुप्ता, नि महानगर अध्यक्ष छात्रसभा शिवांशु तिवारी, लुल्लूर यादव , तौसीफ खान सरकार, मंसूर प्रधान औरंजेब खान,आभास कृष्ण यादव कान्हा, आकिब खान, विद्याभूषण पासी, जगन्नाथ यादव, महेंद्र शुक्ला, जितेंद्र प्रजापति, वीरेंद्र गौतम, रजत गुप्ता शाहबाज लकी आदि लोग उपस्थित रहे. !

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

योग से मिलता है तनावमुक्त जीवन और निरोगी काया : महामंडलेश्वर स्वामी विद्यागिरि

Tue Jun 20 , 2023
योग से मिलता है तनावमुक्त जीवन और निरोगी काया : महामंडलेश्वर स्वामी विद्यागिरि। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में महामंडलेश्वर विद्यागिरि जी महाराज ने आमजन को तनावमुक्त जीवन और निरोगी काया के लिए किया जागरूक। दिल्ली 20 जून : योग भारतीय […]

You May Like

Breaking News

advertisement