अयोध्या :चोरी गयी स्कूटी व दो साउण्ड के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार

ब्यूरो अयोध्या

बीकापुर/अयोध्या

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुपालन मे अपराध एव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी बीकापुर के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक बीकापुर के कुशल नेतृत्व मे थाना स्थानीय के उ.नि.अभिनन्दन पाण्डेय मय हमराही टीम द्वारा विसुही नदी पुल बरहूपुर मोड़ से अभियुक्तगण  मो. फईम उर्फ इरफान पुत्र मो.नईम,चाँदबाबू पुत्र मो.समीम निवासी माझासोनौरा थाना हैदरगंज व सूरज पुत्र रमेश कुमार निवासी लखौरी थाना रौनाही को चोरी गयी सामान अभियुक्त मो.फईम उर्फ इरफान के पास से दो बडे साउण्ड व 2200 रुपये नकद,तथा अभियुक्त चाँदबाबू के पास से एक पिट्ठू बैग जिसमे बेल्डिंग मशीन की सामाग्री व 3000 रुपये नकद,तथा अभियुक्त सूरज के पास से एक एक सफेद एक्टिवा स्कूटी जिस पर नम्बर नही व 2000 रुपये नकद के साथ  गिरफ्तार कर

मु0अ0स0 224/21 धारा 380/411 आईपीसी थाना बीकापुर, मु0अ0स0 225/21 धारा 379/411 आईपीसी थाना बीकापुर, मु0अ0स0 165/21 धारा 380/457/411 आईपीसी थाना बीकापुर, मु0अ0स0 115/21 धारा 380/457/411 आईपीसी थाना हैदरगंज पर अभियोग पंजीकृत करते हुऐ जेल भेजा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या:कोरोना से निपटने को जुड़ने लगे हाथ सर सय्यद ट्रस्ट ने डीएम को सौंपी स्वास्थ्य सामग्री

Mon May 31 , 2021
अयोध्या भेलसर(अयोध्या)कोरोना से बचाव के लिए लगाए गए लाक डाउन के कारण सबसे अधिक गरीब जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।लंबे समय से लगे लाक डाउन के कारण लोग अपने घरो में कैद हैं। आजिविका के संसाधनों का बंद होने के कारण लोग भुखमरी की कगार […]

You May Like

advertisement