अयोध्या:——-
जेवर नगदी लेकर छात्रा हुई लापता, एक आरोपी युवक के विरुद्ध पुलिस ने केस किया दर्ज
रिपोर्ट मनोज तिवारी अयोध्या
बीकापुर नगर पंचायत क्षेत्र की निवासी स्नातक की छात्रा घर में रखी नगदी, जेवर, शैक्षिक प्रमाण पत्र लेकर अचानक लापता हो गई। लापता छात्रा के बाबा की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने गैर समुदाय के अयोध्या शहर निवासी एक आरोपी छात्र के विरुद्ध अगवा करने की धारा में अभियोग पंजीकृत किया है।
पीड़ित बाबा द्वारा कोतवाली में गुरुवार को दी गई तहरीर के मुताबिक वह थल सेना से रिटायर्ड अधिकारी है। उनकी करीब 20 वर्षीय नातिन बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा है। आरोप है कि अयोध्या शहर के राम जी समोसा के निकट का निवासी आरोपी युवक आलोक यादव उनकी नातिन के साथ पढ़ाई करता था। और फोन के जरिए उनकी नातिन से बातचीत भी करता था। बताया कि 20 नवंबर को रात करीब 10 से 11 बजे के बीच आलोक उनकी नातिन को बहला फुसला कर भाग ले गया है। मामला अलग-अलग समुदाय का होने के चलते तहरीर मिलने के बाद हरकत में आई कोतवाली पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज करके तलाश शुरू की गई है।