अयोध्या।सीएचसी गेट पर दुर्घटना का सबब बने गड्ढे को मिट्टी डालकर कराया गया ठीक।

ब्यूरो अयोध्या।

 अयोध्या जनपद के बीकापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर के मुख्य उत्तरी गेट पर छुट्टा पशुओं को अस्पताल परिसर में घुसने से रोकने के लिए निर्माण कराएं गए काऊ क्रेचर के क्षतिग्रस्त हो जाने और कई दिनों से दुर्घटना का सबब बने गड्ढे को मिट्टी डालकर अस्पताल प्रशासन द्वारा ठीक कराया गया। सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बीकापुर के मुख्य गेट पर स्थित गड्ढे में शुक्रवार दोपहर एक प्रसूता को अस्पताल से घर लेकर जा रही 102 एंबुलेंस फस गई एंबुलेंस चालक द्वारा काफी प्रयास के बाद एंबुलेंस बाहर निकल सकी। तोरो माफी निवासी प्रसूता को एंबुलेंस अस्पताल से लेकर घर जा रही थी इसी दौरान गड्ढे में एंबुलेंस के फंस जाने से प्रसूता को नीचे उतारकर एंबुलेंस को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। तथा महिला को व्हीलचेयर के जरिए  एंबुलेंस में लिटाया गया। गेट पर बने गड्ढे कारण अक्सर लोगों के वाहन फस जाते थे। छुट्टा पशुओं एवं जानवरों को अस्पताल परिसर में घुसने से रोक लगाने के लिए करीब 3 माह पूर्व अस्पताल के दोनों गेट पर काऊ क्रेचर का निर्माण शुरू कराया गया। अस्पताल के उत्तरी गेट पर निर्माण कार्य पूरा हो गया। लेकिन निर्माण के कुछ समय बाद ही घटिया निर्माण कार्य होने से आगे से निर्माण क्षतिग्रस्त हो गया है। और प्रवेश द्वार पर गड्ढा हो गया है। जिससे अस्पताल आने वाले लोगों स्वास्थ्य कर्मियों और वाहनों के गड्ढे से टकराकर दुर्घटना का शिकार होने की आशंका बनी हुई थी । जबकि दक्षिणी गेट पर काऊ क्रेचर के निर्माण के लिए गड्ढे की खुदाई करके छोड़ दिया गया। कई माह हो जाने के बावजूद निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ। जिससे दक्षिणी गेट से आने जाने के लिए लोगों का रास्ता अवरुद्ध हो गया है। लोग सिर्फ उत्तरी गेट से ही अस्पताल में प्रवेश कर पा रहे हैं। क्षेत्र के जागरूक लोगों द्वारा क्षतिग्रस्त काऊ क्रेचर को दुरुस्त कराने एवं दक्षिणी गेट के अधूरे निर्माण को पूरा कराने की मांग की गई। इस संबंध में अधीक्षक अब्दुल खतीब अंसारी ने बताया की उत्तरी गेट पर क्षतिग्रस्त निर्माण कार्य को दुरुस्त कराया गया है। दक्षिणी गेट के अधूरे निर्माण कार्य को पूरा कराया जा रहा है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड। लाकडाऊन का पालन न करने वालो पर पुलिस ने बर्ती सख्ती

Sun May 16 , 2021
लाकडाऊन का पालन न करने वालो पर पुलिस ने बर्ती सख्तीदिनेशपुर: लाकडाऊन का पालन न करने वालो पर पुलिस द्वारा सभी चौराहों पर सख्ती से पेश आती दिखी। तो वही नगर के अनेकों वार्डो में खुलेआम धडल्ले से मछलियों बिकती नजर आ रही है। मछली खरीदने के लिए भारी तादाद […]

You May Like

Breaking News

advertisement