अयोध्या: बाबासाहेब का सपना था शिक्षित बनो, जागरूक बनो, और कर्म में विश्वास करो, केआर कौशिक

अयोध्या:——–
बाबासाहेब का सपना था शिक्षित बनो, जागरूक बनो, और कर्म में विश्वास करो, केआर कौशिक
मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्या
अगली खबर यूपी के जनपद अयोध्या से है। भारत रत्न, महान समाज सुधारक ,संविधान निर्माता ,बाबा भीमराव अंबेडकर की 131 जयंती रूकुनपुर के निवासी चीफ लोको पायलट के आर कौशिक ने बने भीमराव अंबेडकर पार्क में बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प माला चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। आयोजक के आर कौशिक के सौजन्य से सैकड़ों की संख्या में एक जनचेतना रैली बलीपुर, पांडे का पुरवा, पीपरी चौराहा, दशरथपुर , कोतवाली बीकापुर दराबगंज से होते हुए 10 किलोमीटर की जनचेतना रैली निकाली गई।जयंती के इस शुभ अवसर पर पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और बाबा साहब अमर रहे के गगनचुंबी नारे भी लगाए। करीब एक दर्जन से ज्यादा गांव में जन चेतना रैली को निकालते हुए बाबा भीमराव अंबेडकर पार्क में आकर रैली का समापन किया गया।बाबा भीमराव अंबेडकर के इस जन्मदिवस पर रूकुनपुर में बने अंबेडकर पार्क में पूर्व संध्या की बेला पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया था। बाबा साहब के जयंती के इस अवसर पर मंचासीन मुख्य अतिथि व विशिष्ट मुख्य अतिथियों ने अपने संबोधन में बाबासाहेब के चरित्र चित्रण पर प्रकाश भी डाला।
मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कार्यक्रम के आयोजक के आर कौशिक ने कहा बाबा जी का सपना था शिक्षित बनो जागरूक बनो और एक सुसंगठित समाज की स्थापना करो। उन्होंने यह भी कहा बाबासाहेब कर्म में विश्वास करते थे। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए आयोजक के आर कौशिक ने यह भी बताया बाबा साहब ने हमेशा गरीब, दलित, और पिछड़ा वर्ग के हक की लड़ाइयां लड़ी और आगे चलकर भारतीय संविधान का एक मुखौटा तैयार किया।

बाइट के आर कौशिक चीफ लोको पायलट आयोजक।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या : सीएचसी बीकापुर में मनाई गई अंबेडकर जयंती

Fri Apr 15 , 2022
अयोध्या:———सीएचसी बीकापुर में मनाई गई अंबेडकर जयंती।मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्याबीकापुर में भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर गुरुवार को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर अधीक्षक डॉ अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में जयंती मनाई गई। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा […]

You May Like

Breaking News

advertisement