अयोध्या:डिप्लोमा इन्जीनियर्स महासंघ ने दिया धरना

डिप्लोमा इन्जीनियर्स महासंघ ने दिया धरना

अयोध्या। नियम विरुद्ध स्थानरण के विरोध में डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने
केन्द्रीय नेतृत्व के नि FCर्देश पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को मुख्य अभियन्ता सरयू परियोजना-प्रथम अयोध्या कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष ई० उदयभान तथा संचालन उपमहासचिव ई. राजकपूर आजाद द्वारा किया गया। कार्यक्रम के पर्यवेक्षक के रूप में सचिव परिवेदना ई. रवि यादव भी की उपस्थिति रहें।
धरने में बहराइच जिलाध्यक्ष व सचिव इ. चतुर्थ जितेन्द्र कुमार जनपद अध्यक्ष अयोध्या इ. प्रदीप सचिव सुल्तानपुर, इ. आनन्द प्रकाश विन्द, सचिव अमेठी इ. कमलेश कुमार सहित सम्बन्धित जनपदों के सहायक अभियन्ता व क्रान्तिकारी सदस्य उपस्थित रहे।
आंदोलन के तीसरे चरण में मुख्य अभियन्ता सरयू परियोजना प्रथम अयोध्या के समक्ष धरने में नीति विरुद्ध स्थानान्तरण विना किसी ठोस आधार के प्रशासनिक आधार पर स्थानान्तरण प्रोन्नति ए०सी०पी० स्थायीकरण आदि सेवा सम्बन्धी प्रकरणों को वर्षों तक लम्बित रखने एवं क्षेत्रों में नहरों के संचालन सिल्ट सफाई कार्यों में केवल जूनियर इन्ज़ी / सहायक अभियन्ता को उत्तरदायी बनाकर किए जा रहा है जिसके खिलाफ आवाज बुलन्ङ की गयी। जिलाध्यक्ष ने बताया कि
वर्ष 2016 व उसके पश्चात नियुक्त जूनियर इन्जीनियर्स स्थायीकरण लम्बित बनाये रखना तथा ज्येष्ठता सूची जारी न करना, वर्ष 2020-21 व 21-22 की सहायक अभि की पदौन्नति को लेकर आन्दोलन चलाया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि शासनादेश के तहत समस्त कार्य न करने पर आन्दोलन तेज किया जाएगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तिर्वा कन्नौज:मवेशी जानवर आपस में करते लड़ाई , राहगीरों को रहता डर

Fri Nov 19 , 2021
वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी मवेशी जानवर आपस में करते लड़ाई , राहगीरों को रहता डर कस्बा हसेरन में आवारा घूम रहे अन्ना मवेशी जानवर आपस में लड़ते रहते हैं । राहगीरों को डर लगा रहता है । लड़ते-लड़ते आपस में एक दूसरे से टकराकर इधर-उधर […]

You May Like

Breaking News

advertisement