अयोध्या:उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू आज रामलला के दर्शन को 11 बजे अयोध्या पहुंचें

अयोध्या:+———-
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू आज रामलला के दर्शन को 11 बजे अयोध्या पहुंचें.
रामनगरी में दर्शन-पूजन करने के बाद वह वाराणसी के लिए होगे रवाना.
धार्मिक यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति करीब 3 घंटे धर्मनगरी अयोध्या में बिताएंगे.
मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू पत्नी के साथ लखनऊ से अयोध्या के लिए रवाना हो गए. उपराष्ट्रपति सुबह 9:43 पर चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी रहे. उपराष्ट्रपति दो दिवसीय यूपी दौरे पर लखनऊ पहुंचे थे. वह आज 11 बजे रामनगरी अयोध्या पहुंचेंगे. उनके पहुंचने पर रामनगरी में भव्य स्वागत की तैयारी है. जहां वह रामलला के दर्शन करेंगे, इसके बाद वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे.
उपराष्ट्रपति के स्वागत को लेकर अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया गया है. इसके अतिरिक्त उपराष्ट्रपति के रामलला के दर्शन कार्यक्रम को लेकर जगह-जगह पर स्वागत की तैयारियां की गई हैं. प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, उपराष्ट्रपति का स्वागत करेंगे.उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडूयह भी पढ़ें- अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के बाद आज शाम को वाराणसी पहुंचेंगे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू
धार्मिक यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति करीब 3 घंटे अयोध्या में बिताएंगे, सबसे पहले वह अपनी पत्नी के साथ राम जन्मभूमि परिसर में विराजमान रामलला के दर्शन करेंगे और आरती उतारेंगे. दर्शन-पूजन के क्रम में उपराष्ट्रपति प्रसिद्ध सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी भी जाएंगे और बजरंगबली से आशीर्वाद लेंगे.रामलला के दर्शन को पहुंचेंगे उपराष्ट्रपतिरामलला के दर्शन को पहुंचेंगे उपराष्ट्रपतिबता दें कि हनुमानगढ़ी से निकलने के बाद वह यात्री निवास में उपराष्ट्रपति अल्पाहार और विश्राम करेंगे. कार्यक्रम के अंतिम चरण में उपमुख्यमंत्री की उपस्थिति में वह मां सरयू का पूजन-अर्चन करेंगे और करीब 2:55 पर अयोध्या रेलवे स्टेशन से विशेष ट्रेन द्वारा वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे. उपराष्ट्रपति के स्वागत को लेकर भव्य तैयारी के साथ ही कड़ी सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए हैं.

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड: कांगेस में डैमेज़ कंट्रोल शुरू,

Fri Apr 15 , 2022
देहरादून: कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति से उपजे असंतोष को देखते हुए डैमेज कंट्रोल शुरू कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने गुरुवार को भी कुछ विधायकों से बातचीत की। हाईकमान के स्तर से प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव भी लगातार […]

You May Like

Breaking News

advertisement