आयुष विश्वविधालय द्वारा बसंत पंचमी पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कुरुक्षेत्र :- श्री कृष्णा राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के द्वारा आयुष विश्वविद्यालय के अंतर्गत बसंत पंचमी पर आज निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। कैंप सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक सेक्टर तीन नजदीक डीएवी स्कूल के पास स्थित गुरुद्वारे में चलेगा। जिसमें आम नागरिकों के स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ निःशुल्क आयुर्वेदिक दवाइयां वितरित की जाएगी।
श्रीकृष्णा राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य देवेंद्र खुराना ने बताया कि आयुर्वेदिक कैंप नेशनल आयुष मिशन, आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बसंत पंचमी लगाया जा रहा है। जिसे कोरोना के साथ भी और कोरोना के बाद भी नाम दिया गया है। कैंप सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक सेक्टर तीन नजदीक डीएवी स्कूल के पास स्थित गुरुद्वारे में चलेगा। इस चिकित्सा शिविर में कोरोना से सुरक्षा एवं बचाव के लिए नागरिकों को किस प्रकार की सावधानियां बरतनी चाहिए। ये बताने के लिए चिकित्सा विशेषज्ञ कैंप में उपस्थित रहेंगे। इसके साथ निःशुल्क आयुर्वेदिक दवाई और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने वाली औषधियों वितरित की जाएंगी। शिविर में मौसमी बीमारियों का भी इलाज किया जाएगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:थाना क्षेत्रों में कुल 04 अवैध असलहा के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार

Fri Feb 4 , 2022
दिनांक 03/04.02.2022 को विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 04 अवैध असलहा के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार किए गएजिनका विवरण निम्नतम है:-थाना कोतवाली02.544 किग्रा0 (183 पुड़िया गांजा ) व एक अदद अवैध तमंचा के साथ अभियुक्त गिरफ्तारउ0नि0 प्रदीप कुमार मिश्र, चौकी प्रभारी बलरामपुर कोतवाली व उ0नि0 श्रीप्रकाश शुक्ल चौकी प्रभारी रोडवेज […]

You May Like

advertisement