हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877
कुरुक्षेत्र : श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा ने गुरुवार को कुलपति डॉ. बलदेव कुमार के निर्देशानुसार हल्के फेरबदल के साथ बीएएमएस, बीएचएमएस, एमडी आयुर्वेद प्रारंभिक वर्ष, डी-फार्मा आयुर्वेद और पंचकर्म सहायक की वार्षिक और री-अपीयर की फाइनल डेटशीट जारी कर दी है। परीक्षाएं दो अगस्त से प्रारंभ होंगी और पांच सितंबर को खत्म होंगी। जो दोपहर के सत्र में 1 बजे से 4 बजे तक होंगी। डेट शीट आयुष विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। जहां से विद्यार्थी परीक्षाओं की अनुसूची देख सकते हैं।
परीक्षा शाखा नियंत्रक डॉ. सतीश वत्स ने बताया कि कुछ विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षाओं के साथ ही री-अपीयर और मर्सी चांस की परीक्षाएं होनी हैं। इसलिए आयुष विश्वविद्यालय द्वारा छात्र हित को ध्यान में रखते हुए परीक्षाओं की तिथि में कुछ बदलाव किए गए है। ताकि छात्र-छात्राएं परीक्षाओं की तैयारी ठीक प्रकार से कर सकें। हालांकि परीक्षाएं निर्धारित समय अवधि पर ही कराई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि बीएएमएस प्रथम और द्वितीय वर्ष की री-अपीयर और तृतीय वर्ष की वार्षिक के साथ री-अपीयर की परीक्षाएं 2 अगस्त से शुरू होंगी और 5 सितंबर तक चलेगी। इसी तरह बीएचएमएस प्रथम, द्वितीय की री-अपीयर और तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षाओं के साथ ही री- अपीयर की परीक्षाएं भी होनी हैं। इसके अलावा एमडी आयुर्वेद प्रारंभिक वर्ष री-अपीयर की परीक्षा 4 अगस्त को होगी। डी-फार्मा आयुर्वेदा प्रथम और द्वितीय वर्ष की री-अपीयर की परीक्षाएं 4 अगस्त से प्रारंभ होंगी और 24 अगस्त को खत्म होंगी। पंचकर्म सहायक की वार्षिक व अनुपूरक परीक्षाएं 4 अगस्त से शुरू होकर, 19 अगस्त तक चलेगी। जो दोपहर के सत्र में 1 से 4 बजे तक होनी है। उक्त परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में पारदर्शी रूप से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए संचालित कराई जाएंगी। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई गई हैं।