बिहार: धमदाहा के चंद्रही गांव में कैंप लगाकर बनाया गया आयुष्मान कार्ड

धमदाहा के चंद्रही गांव में कैंप लगाकर बनाया गया आयुष्मान कार्ड:

आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को 5 लाख तक का किया जाता है निःशुल्क इलाज: सिविल सर्जन

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत जिले के सभी सरकारी अस्पताल तथा 7 निजी अस्पताल सूचीबद्ध: जिला समन्वयक

जिले में अभी तक 1.99 लाख लोगों का बना है आयुष्मान कार्ड: आईटी प्रबंधक

जिले में आयुष्मान भारत- जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान भारत कार्ड बनाने की प्रक्रिया में तेजी लायी गयी है। जिलाधिकारी श्री कुन्दन कुमार के निर्देश पर  जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं। बता दें कि जिलाधिकारी द्वारा पिछले दिनों दिशा- निर्देश देते हुए कहा गया था कि अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जिले के पंचायत जनप्रतिनिधियों को विशेष रूप से कैंप का आयोजन करना चाहिए। जिसके आलोक में धमदाहा के ठाढी राजो पंचायत के चंद्रही गांव निवासी पंचायत समिति सदस्य अरविंद कुमार ने अपने आवास पर मेगा कैंप आयोजित कर दो सौ से अधिक पात्र लाभार्थियों का कार्ड बनाने के लिए पंजीकरण किया है। मेगा कैंप के आयोजन में बीडीसी सदस्य अरविंद कुमार, वार्ड सदस्य सदरुल, सुशील कुमार, अर्जुन मेहता, नरेश मेहता, वसुधा केंद्र के वीएलई चंदन पंडित और राजेश कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई है। इस अवसर पर आयुष्मान भारत के डीसी नीलांबर कुमार, आईटी मैनेजर अजीत कुमार, सीएससी के जिला प्रबंधक अभिषेक दत्त तिवारी, सिफार के धर्मेंद्र रस्तोगी सहित कई अन्य उपस्थित थे।

आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को 5 लाख रु. तक का किया जाता है निःशुल्क इलाज: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से केंद्र सरकार गरीब और उपेक्षित परिवार के परिवारों को अधिक से अधिक स्वास्थ्य बीमा सुनिश्चित कराना चाहती है। आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पात्र लाभार्थियों के परिवारों को प्रत्येक वर्ष 5 लाख रुपये का मुफ्त इलाज किया जाता है। कार्ड बनाने के लिए जिले के सभी सीएससी एवं यूटीआईआईटीएसएल केंद्र, सरकारी अस्पतालों या सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में जाकर संचालक या ऑपरेटर से आवेदन प्राप्त कर सकते हैं। इस बाबत पंचायत के कार्यपालक सहायक को भी निर्देशित किया गया है।

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत जिले के सभी सरकारी अस्पताल तथा 7 निजी अस्पताल सूचीबद्ध: जिला समन्वयक
आयुष्मान भारत के जिला कार्यक्रम समन्वयक नीलांबर कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पूर्णिया जिले के सभी सरकारी अस्पताल तथा 9 निजी अस्पताल को सूचीबद्ध किया गया है। जहां पर पात्र लाभार्थियों को चिकित्सीय सुविधाओं का लाभ मिल रहा है। जिले के सभी सरकारी अस्पताल जैसे- राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल, रेफरल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का निःशुल्क चिकित्सीय सुविधाओ का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। वहीं जिले में कुल 9 निजी अस्पताल जिसमें अल शफा अस्पताल, अमला हेल्थ सेंटर, द्रौपदी नेत्रालय, आई केयर अस्पताल, फातमा अस्पताल, गायत्री डेंटल हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर, सहयोग नर्सिंग होम, ग्लैक्सी हॉस्पिटल एंड हार्ट केयर सेंटर, क्रिश्चन मेडिकल सेंटर एंड हॉस्पिटल में निःशुल्क चिकित्सा उपलब्ध है।

जिले में अभी तक 1.99 लाख लोगों का बना है आयुष्मान कार्ड: आईटी प्रबंधक
आयुष्मान भारत के आईटी प्रबंधक अजीत कुमार ने बताया कि जिले में अभी तक 1 लाख 99 हज़ार 19 लोगों का कार्ड बनाया जा चुका है। सरकार की ओर से भी कार्ड बनाए जाने को लेकर तेज़ी लाने का दिशा निर्देश मिला हुआ है। जिसको लेकर वसुधा केंद्र के अलावा ग्रामीण स्तर पर पंचायत जनप्रतिनिधियों के सहयोग से मेगा कैंप का आयोजन कर कार्ड बनाया जा रहा है। दरअसल आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना स्वास्थ्य के क्षेत्र में देशवासियों के लिए वरदान साबित हो रही है। खासकर पैसे की आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों के लिए तो यह योजना पूरी तरह से संजीवनी साबित हो रही है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: श्रीमती साहिल (भा०प्र० से०) उप विकास आयुक्त, द्वारा बुधवार को प्रखंड कार्यालय, कसबा, कलानंद उच्च माध्यमिक विद्यालय, गढ़बनली, कसबा, अमृत सरोवर, WPU, प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) अंतर्गत निर्मित आवास का स्थल निरीक्षण किया गया

Wed Aug 2 , 2023
श्रीमती साहिल (भा०प्र० से०) उप विकास आयुक्त, द्वारा बुधवार को प्रखंड कार्यालय, कसबा, कलानंद उच्च माध्यमिक विद्यालय, गढ़बनली, कसबा, अमृत सरोवर, WPU, प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) अंतर्गत निर्मित आवास का स्थल निरीक्षण किया गया। :- ● प्रखंड कार्यालय, कसबा के निरीक्षण के क्रम में जन शिकायत, सूचना का अधिकार, CWJC सहायक […]

You May Like

Breaking News

advertisement