कैंसर पीड़ित रामपाल के लिए फरिश्ता बनकर आई आयुष्मान योजना

कैंसर पीड़ित रामपाल के लिए फरिश्ता बनकर आई आयुष्मान योजना

रामपाल को कुछ समय पहले घातक बीमारी कैंसर ने जकड़ लिया था। कैंसर का नाम सुनते ही परिवार डर गया और इलाज की चिंता सताने लगी इसी चिंता में पूरा परिवार डूबा हुआ था। कई बार तो रामपाल ने भी जिंदगी की उम्मीद ही छोड़ दी थी। लेकिन सरकार की आयुष्मान योजना उनके लिए फरिश्ता बनकर आई। सरकार ने 5 लाख तक मुफ्त इलाज का वादा किया और अब मैं इस योजना से मुफ्त इलाज कराने के बाद जिंदगी जीने की उम्मीद करने लगा हूं। कन्नौज के मोहल्ला सिपाही ठाकुरा निवासी रामपाल यह शब्द कहते हुए भावुक हो जाते हैं। उनका कहना है कि यदि सरकार ने मुफ्त इलाज की योजना न चलाई होती तो शायद ही वह इस रोग से लड़ पाते। गरीब परिवार से संबंध रखने वाले रामपाल के दो लड़के एक लड़की हैं।आय के भी कोई खास साधन भी नहीं है। ऐसे में आयुष्मान योजना उनके जीवन में वरदान बनकर आई । रामपाल कहते हैं यदि उन्हें अपनी जेब से पैसा खर्च कर ईलाज करना पड़ता तो शायद यह उनके लिए संभव नहीं था और वह जिंदगी से हार जाते। सरकार की यह योजना हम गरीबों के लिए जीवनदान है। सरकार इस तरह की योजना बनाए रखें ताकि कोई गरीब की ईलाज न कर पाने की सूरत में दम न तोड़े। अब 31 मार्च तक चलेगा निःशुल्क आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने का विशेष अभियान
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.के. स्वरूप ने बताया कि जिले में निःशुल्क आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए 10 मार्च से 24 मार्च तक से 24 मार्च तक चलने वाले विशेष अभियान को शासन के निर्देश पर 31 मार्च तक विस्तारित किया गया है। उन्होंने योजना के पात्र व्यक्तियों से अपील करते हुए कहा कि सभी पात्र व्यक्ति इस अवसर का लाभ लें कार्ड बनवाकर सुरक्षित रख लें ताकि जरूरत पड़ने पर निःशुल्क इलाज में काम आए। आयुष्मान योजना के नोडल डा.जे.पी.सलोनिया ने बताया कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी परिवार के हर सदस्य का गोल्डन कार्ड होना जरूरी है। इसलिए इस अभियान में विभाग में तैनात आशाओं, एएनएम एवं बाल विकास से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का सहयोग लिया जा रहा है। जो अपने- अपने कार्यक्षेत्र से पात्र वयक्तियों को अपने नजदीकी केंद्रों पर लोगों को ले जाकर गोल्डन कार्ड बनवा रही हैं। इसके अलावा जिले में मौजूद 220 जनसेवा केंद्रों को भी पात्र व्यक्तियों के गोल्डन कार्ड मुक्त बनाने के लिए पत्र के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जिनके पास प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री द्वारा पत्र या प्लास्टिक कार्ड आए हैं। वह इसे घर पर ना रखें इस अभियान में अतिशीघ्र गोल्डन कार्ड बनवा लें वरना इस लाभ से वंचित हो सकते हैं। यदि कोई समस्या आ रही है तो टोल फ्री नंबर 14555 या 1800-1800- 4444 पर अथवा सीएमओ कार्यालय स्थित आयुष्मान सेल के 8960529389 पर संपर्क कर सकते हैं। क्या हैं आयुष्मान योजना केंद्र सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की बीमारी के इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना शुरू की। इस योजना के तहत गरीब,मजदूर वर्ग के लोग योजना के तहत चुने हुए सरकारी या प्राइवेट साल में 5 लाख तक का इलाज बिल्कुल मुफ्त करवा सकते हैं। आयुष्मान (गोल्डन)कार्ड भी इसी स्कीम का एक हिस्सा है बिना आयुष्मान (गोल्डन) कार्ड के योजना का लाभ नहीं मिल सकता है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मिट्टी खोदते समय टीला में दबने से एक की मौत, दूसरी घायल

Thu Mar 25 , 2021
मिट्टी खोदते समय टीला में दबने से एक की मौत, दूसरी घायल कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के कुसुमखोर मिट्टी खोदते वक्त टीला धंसने से किशोरी की मौत हो गई वहीं दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई l सूचना लगते ही घर में कोहराम मच गया l सूचना मिलते ही […]

You May Like

advertisement