आज़मगढ़: पडोसी के घर से गहना व रुपये चोरी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार; 04 लाख 30 हजार रुपये का माल बरामद


थाना बिलरियागंज
पडोसी के घर से गहना व रुपये चोरी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार; 04 लाख 30 हजार रुपये का माल बरामद
पूर्व की घटना– दिनांक 13.06.2023 को वादिनी मोसरत पत्नी अफरोज निवासी कासिमगंज थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया कि दिनांक 12.06.2023 को मैने अपने घर का ताला बंद कर गेट की चाभी अपने पड़ोसी शबीना को देकर अपने मायके ग्राम मधनापार थाना बिलरियागंज आजमगढ़ चली गयी थी वापस अपने घर मे रखे करीब 6 लाख रूपये व 10,000 रूपये के गहने गायब आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 222/2023 धारा 454/380 भा0द0वि0 बनाम 1. शबीना पत्नी शोएब निवासी कासिमगंज थाना बिलरियागंज आजमगढ़ 2. नजरे आलम पुत्र जफरे आलम निवासी मधनापार जनपद आजमगढ़ पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया।
गिरफ्तारी का विवरण– आज दिनांक 15.06.2023 को उ0नि0 योगेन्द्र प्रसाद मय हमराह के मुखबिर खास से सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त चोरी के माल सहित कही भागने की फिराक में मधनापार तिराहे पर मौजूद है। इस सूचना पर उ0नि0 योगेन्द्र प्रसाद मय हमराह अभियुक्तो को मधनापार तिराहे से समय करीब 09.50 बजे गिरफ्तार किया गया। 1. शबीना बानो पत्नी शोएब नि0 हिरनई गुल्लीगढ़ थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ हाल पता अबू सहमा का किराये का मकान कासिमगंज अकटहिया कस्बा व थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ तथा 2. नजरे आलम पुत्र फकरे आलम निवासी मधनापार थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ बताया महिला की जमातलाशी से उसके पारू हाथ मे लिये गये छोटे सुनारी बैग मिले जिसके बारे मे पूछने पर बताये कि इसमे वही गहने है जिसे मैने 13.06.2023 को सुबह मे मोसरत के घर से अपने साथ ही नजरे आलम के साथ मिलकर बक्से के अन्दर से चुराया था तथा आलमारी से हम दोनो ने मिलकर दस हजार रूपये चुराया था। रूपया नजरे आलम के पास है आज हम दोनो भागने की फिराक मे थे कि आप लोग ने पकड़ लिये तत्पश्चात पकड़े गये व्यक्ति नजरे आलम पुत्र जफरे आलम की जामा तलाशी लिया गया तो पहने जींस पैन्ट की दाहिनी जेब से 10,000 रूपये नकद बरामद हुआ जिसके बारे मे पूछने पर बताया कि लालच वश दिनांक 13.06.2023 की सुबह मे मैने शबीना के साथ मिलकर मोसरत के घर के अन्दर से चुराया था।
अभियुक्तो का नाम व पता
1- शबीना बानो पत्नी शोएब नि0 हिरनई गुल्लीगढ़ थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ हाल पता अबू सहमा का किराये का मकान कासिमगंज अकटहिया कस्बा व थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
2- नजरे आलम पुत्र फकरे आलम निवासी मधनापार थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 222/2023 धारा 454/380/411 भा0द0वि0 थाना बिलरियागंज आजमगढ़ ।
बरामदगी
01 गले का हार पिली धातु, 1 जोड़ी कान का झुमका पीली धातु, 03 अंगूठी पीली धातु, 01 जोड़ा कान का झाला पीली धातु, 01 जोड़ी कान का बाला पीली धातु, 01 मांग टीका पीली धातु, 01 ब्रेसलेट हाथ का पीला धातु, 01 कैरी हार पीली धातु, 01 नथिया सहारा पीली धातु, 01 पाजेब सफेद धातु। 10,000 रूपया नकद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
उ0नि0 योगेन्द्र प्रसाद थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़।
मु0आ0 सुनिल सिंह थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़।
आरक्षी अनिल यादव थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़।
म0आ0 रंजू यादव थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: दहेज के लिये हत्या करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Thu Jun 15 , 2023
थाना- जहानागंजदहेज के लिये हत्या करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार पूर्व की घटना – दिनांक 09.06.2023 को वादी मुकदमा अमित राय पुत्र माता प्रसाद राय ग्राम काशीपुर थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानाय पर शिकायत किया गया था कि मेरी छोटी बहन का विवाह दिनाक 01/12/2020 को शैलेन्द्र तिवारी पुत्र […]

You May Like

Breaking News

advertisement