आज़मगढ़: चोरी की 02 मोटर साइकिल व नगदी के साथ अन्तर्जनपदीय 02 चोर गिरफ्तार

थाना बिलरियागंज
चोरी की 02 मोटर साइकिल व नगदी के साथ अन्तर्जनपदीय 02 चोर गिरफ्तार
आज दिनांक 19.09.2023 को उ0नि0 शिवकुमार यादव मय हमराह द्वारा गोरिया नहर पुलिया के पास संदिग्ध व्यक्ति/ वाहनो की चेकिंग के दौरान 01 02 मोटर साईकिल से 02 व्यक्ति नसीरपुर की तरफ से नहर के रास्ते पर मोटर साईकिल सवारो को हिरासत लेकर नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम राजकुमार पुत्र जितेन्द्र निवासी ग्राम गड़ेरी पट्टी थाना जीयनपुर जनपद- आजमगढ बताया जिसके कब्जे से 750 रूपये तथा चोरी की पैशन प्रो0 मोटर साईकिल बरामद किया गया। तथा दूसरे ने अपना नाम चन्दन पुत्र भुल्लर निवासी ग्राम कालेपुर थाना दीदारगंज जनपद -आजमगढ बताया जिसके कब्जे से 650 रूपये नगद तथा चोरी की पैसन प्रो मोटर साइकिल बरामद किया गया ।
➡ गिरफ्तार अभियुक्तो ने बताया कि हम दोनो साथी है जो हम लोगो के पास जो मोटर साईकिल है वह चोरी की है जिसे अम्बेडकर नगर जनपद से चुराया गया था । कड़ाई से पूछताछ करने पर बताये की हम लोग रेलवे स्टेशन तथा भीड़ भाड़ वालो स्थानो पर मोबाईल चोरी , पर्स चोरी तथा कभी- कभी रात्रि मे दुकानो का ताला तोड़कर चोरी भी कर लिया करते है।
➡ दिनांक 11.08.23 की रात्रि मे पटवध सरैया बाजार मे किराने की दुकान का ताला तोड़कर दुकान के अन्दर से सरसो का तेल 04 पेटी बैल कोल्हु तथा कुछ नगदी लगभग 8500/ रूपये मिलकर चोरी किये थे । नगद पैसे जो हम लोगो के पास है।
➡ दिनांक 11.08.2023 को पटवध सरैया बाजार किराने की दुकान से जो नगदी चोरी के शेष बचे पैसे है । अभियुक्तगणो के द्वारा चेचिस नम्बर को खुरचकर नम्बर प्लेट को फर्जी लगाकर अनुचित लाभ के लिये इस्तेमाल किया गया है । अभियुक्तगणो का यह कृत्य अन्तर्गत धारा 41/411/420/467/468/471भा0द0वि0 का दण्डनीय अपराध है कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय करीब 08.00 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया । अन्य वैधानिक कार्यवाही अमल मे लायी जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम व पता-

  1. राजकुमार पुत्र जितेन्द्र निवासी ग्राम गड़ेरी पट्टी थाना जीयनपुर जनपद- आजमगढ ।
  2. चन्दन पुत्र भुल्लर निवासी ग्राम कालेपुर थाना दीदारगंज जनपद –आजमगढ ।
    पंजीकृत अभियोग-
  3. मु0अ0सं0 336/2023 धारा 41/411/420/467/468/471 भा0द0वि0 थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।

बरामदगी- चोरी की 02 मोटर साइकिल व 1400 रूपया नगद ।
अपराधिक इतिहास –
राजकुमार पुत्र जितेन्द्र निवासी ग्राम गड़ेरीपट्टी थाना जीयनपुर आजमगढ़ ।
क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद
1 107/2019 8/20 NDPS ACT अहरौला अजमगढ़
2 46/2023 41/411 IPC शाहगंज जौनपुर
3 47/2023 8/22 NDPS ACT शाहगंज जौनपुर
4 229/2020 8/20 NDPS ACT शाहगंज जौनपुर
5 07/2023 4/25 ARMS ACT आलापुर अम्बेडकरनगर
6 336/2023 41/411/420/467/468/471 भा0द0वि0 बिलरियागंज आजमगढ़

चन्दन पुत्र भुल्लर निवासी ग्राम कालेपुर थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़
क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद
1 81/2013 109/41 IPC जी.आर.पी आजमगढ़
2 350/2013 109/41 IPC देवगांव आजमगढ़
3 202/2012 8/20 NDPS ACT बरदह आजमगढ़
4 1942/2017 380/411 IPC लाइन बाजार जौनपुर
5 102/2013 109/41 IPC कोतवाली जौनपुर
6 336/2023 41/411/420/467/468/471 भा0द0वि0 बिलरियागंज आजमगढ़
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः- *

  1. उ0नि0 शिवकुमार यादव थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
  2. हे0का0 प्रमोद कुमार थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
  3. का0 आशीष कुमार पटेल थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
  4. का0 चन्दन सिह थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
  5. का0चन्द्रकान्त यादव थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: चोरी करने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार; 04 मोबाइल फोन बरामद

Tue Sep 19 , 2023
थाना मुबारकपुरचोरी करने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार; 04 मोबाइल फोन बरामददिनांक 18.09.2023 को उ0नि0 अजीत कुमार चौधरी मय हमराह द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान सबा हास्पिटल के पास से सस्ते दाम में मोबाईल बेच रहे संदिग्ध व्यक्ति हसन रजा उर्फ पठान पुत्र अंसार अहमद निवासी पुराख्वाजा थाना मुबारकपुर जनपद […]

You May Like

Breaking News

advertisement