आज़मगढ़: आपराधिक (हत्या, चोरी, लूट व अपहरण) तथा गोवध से सम्बन्धित 05 गैंग पंजीकृत


आपराधिक (हत्या, चोरी, लूट व अपहरण) तथा गोवध से सम्बन्धित 05 गैंग पंजीकृत

दिनांक- 27.09.2023 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा आपराधिक (हत्या, लूट व चोरी) तथा गोवध से सम्बन्धित 05 गैंग पंजीकरण कराया गया। जिसमें आपराधिक (हत्या, चोरी, लूट, अपहरण व बलवा) से (06+03+03+03) 16 तथा गोवध में संलिप्त 08 अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु उपरोक्त गैंग को जनपद स्तर पर सूचीबद्ध किया गया है।

➡पंजीकृत गैंग का विवरण निम्नवत है-

➡ 1- थाना कप्तानगंजः अभियुक्त प्रमोद तिवारी पुत्र केदारनाथ तिवासी निवासी कुशमहरा थाना कप्तानगंज, जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 45 वर्ष जो वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए चोरी, लूट, अपहरण, हत्या का प्रयास, बलवा मारपीट करने जैसे अपराध कारित कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर “सूचीबद्ध” (आपराधिक गैंग) किया गया है। इसका कोड नं0- “डी- 193” होगा।
जिसके सदस्य निम्नवत हैं-

  1. साहब उर्फ नूर मोहम्मद पुत्र हबीबुल्लाह निवासी कुशमहरा, थाना कप्तानगंज, आजमगढ़ ।
  2. सूरज निषाद पुत्र जीता निषाद निवासी कुशमहरा, थाना कप्तानगंज, आजमगढ़ ।
  3. रामअवध केवट पुत्र ढूनमुनकेवट निवासी कुशमहरा, थाना कप्तानगंज, आजमगढ़ ।
  4. मुकेश यादव पुत्र रामचन्द्र निवासी कुशमहरा, थाना कप्तानगंज, आजमगढ़ ।
  5. लक्ष्मण सिंह पुत्र अवधेश सिंह निवासी कुशमहरा, थाना कप्तानगंज, आजमगढ़ ।

➡ 2- थाना सरायमीरः अभियुक्त सरफराज पुत्र स्व0 मुस्तफा निवासी लहबरिया थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ उम्र 44 वर्ष जो वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए हत्या करने जैसे अपराध कारित कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर “सूचीबद्ध” (आपराधिक गैंग) किया गया है। इसका कोड नं0- “डी- 194” होगा।
जिसके सदस्य निम्नवत हैं-

  1. जावेद पुत्र राजू उर्फ निरहू निवासी सिकरौर सहबरी थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
  2. अब्दुल समद उर्फ बाबू पुत्र स्व0 शब्बीर निवासी सिकरौर सहबरी थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।

➡ 3- थाना सिधारीः अभियुक्त कमलेश यादव पुत्र रामसकल यादव निवासी पल्हनी थाना सिधारी, जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 37 वर्ष जो वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए मारपीट व हत्या का प्रयास करने जैसे अपराध कारित कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर “सूचीबद्ध” (आपराधिक गैंग) किया गया है। इसका कोड नं0- “डी- 195” होगा।
जिसके सदस्य निम्नवत हैं-
1- कैलाश यादव पुत्र रामसकल यादव निवासी पल्हनी थाना सिधारी, आजमगढ़ ।
2- विमलेश यादव पुत्र रामसकल यादव निवासी पल्हनी थाना सिधारी, आजमगढ़ ।

➡ 4- थाना देवगांवः अभियुक्त मो0 शाजिद पुत्र स्व0 नवी निवासी कलन्दरपुर थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ उम्र 42 वर्ष जो वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए गोवध व प्रतिबंधित मांस की तस्करी करने जैसे अपराध कारित कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर “सूचीबद्ध” (गोवध गैंग) किया गया है। इसका कोड नं0- “डी- 196” होगा।
जिसके सदस्य निम्नवत हैं-

  1. नसीम पुत्र रियाज निवासी कटौली खुर्द थाना देवगांव आजमगढ़ ।
  2. मो0 आकिब पुत्र नसीम अहमद निवासी कटौली खुर्द थाना देवगांव आजमगढ़ ।
  3. मकसूद अहमद पुत्र नियाज अहमद निवासी कटौली खुर्द थाना देवगांव आजमगढ़ ।
  4. मो0 शाजिद पुत्र सगीर अहमद निवासी कटौली खुर्द थाना देवगांव आजमगढ़ ।
  5. जियाद पुत्र अस्फाक अहमद निवासी कटौली खुर्द थाना देवगांव आजमगढ़ ।
  6. सुहेब पुत्र गुलशाद निवासी कटौली खुर्द थाना देवगांव आजमगढ़ ।
  7. सद्दाम पुत्र रिंकू कुरैशी निवासी कस्बा देवगांव थाना देवगांव आजमगढ़ ।

➡ 5- थाना मेंहनाजपुरः अभियुक्त प्रदीप सिंह उर्फ भीम सिंह पुत्र स्व0 अवधराज सिंह निवासी सोनबरसा थाना मेंहनाजपुर, जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 31 वर्ष जो वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए मारपीट व हत्या करने जैसे अपराध कारित कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर “सूचीबद्ध” (आपराधिक गैंग) किया गया है। इसका कोड नं0- “डी- 197” होगा।
जिसके सदस्य निम्नवत हैं-
1- शैलेष सिंह पुत्र स्व0 बीरबल सिंह निवासी नईबस्ती थाना मेंहनाजपुर, आजमगढ़ ।
2- विशाल सिंह पुत्र शैलेष सिंह उर्फ गुड्डू सिंह निवासी नईबस्ती थाना मेंहनाजपुर, आजमगढ़ ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: अवैध गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

Wed Sep 27 , 2023
थाना- जहानागंजअवैध गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तारदिनांक- 27.09.2023 को उ0नि0 मोती लाल पटेल मय हमराह को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम तरछा की तरफ से आ रहा है जो नाजायज गाँजा एक झोले में लेकर कही बेचने की फिराक मे है । इस सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर […]

You May Like

Breaking News

advertisement