आज़मगढ़: 04 घण्टे के अन्दर गुमशुदा 05 बच्चों की गयी बरामदगी

थाना मुबारकपुर
04 घण्टे के अन्दर गुमशुदा 05 बच्चों की गयी बरामदगी
दिनाकं 09.06.2023 को जनसुनवाई के दौरान आवेदक बेलाल हसन पुत्र जफर महमूद निवासी ग्राम पूरारानी थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा चौकी कस्बा मुबारकपुर थाना मुबारकपुर पर आकर लिखित तहरीर दिया कि मोहल्ला पूरारानी के 05 किशोर बच्चे कहीं गुम हो गये हैं। जिस पर तत्काल प्रभाव से प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर राजेश कुमार के नेतृत्व मे गुमशुदा बच्चों की बरामदगी हेतु सी-प्लान, डिजिटल वालिंटियर, व अन्य सोशल मिडिया/वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सूचना प्रसारित की गयी तथा चौराहों व मार्गों पर चेकिगं प्रारम्भ की गयी, दौरान तलाश गुमशुदा, ज्ञात हुआ कि गुमशुदा बालकों को पुर्वांचल एक्सप्रेसवे पर देखा गया है। इस सूचना पर उ0नि0 राजीव कुमार सिंह प्रभारी चौकी कस्बा मुबारकपुर मय हमराह द्वारा पुर्वांचल एक्सप्रेसवे से 05 गुमशुदा बालकों को बरामदग किया गया। तदोपरान्त गुमशुदा बालकों को उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया।
विवरण गुमशुदा बालक
1.मो0शायान पुत्र मो0 फारूक उम्र 12 वर्ष निवासी ग्राम पूरारानी थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़।
2.अब्दुल्ला असद पुत्र हेसाम अनवर उम्र 08 वर्ष निवासी ग्राम पूरारानी थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़।
3.अदीब अनवर पुत्र शफीउज्जमा उम्र 07 वर्ष निवासी ग्राम पूरारानी थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़।
4.मो0 अरहम पुत्र बेलाल हसन उम्र 08 वर्ष निवासी ग्राम पूरारानी थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़।
5.मो0 जीशान पुत्र फिरोज अहमद उम्र 10 वर्ष निवासी ग्राम पूरारानी थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़।
बरामदगी करने वाली टीम
1.उ0नि0 राजीव कुमार सिंह प्रभारी चौकी कस्बा मुबारकपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ
2.हे0का0 रविन्द्र सिंह व का0 सद्दाम हुसैन अंसारी थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विश्वविद्यालय हित में कर्त्तव्य निष्ठ होकर कार्य करें कर्मचारी : प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा

Sat Jun 10 , 2023
विश्वविद्यालय हित में कर्त्तव्य निष्ठ होकर कार्य करें कर्मचारी : प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिकदूरभाष – 9416191877 केयू के ट्रैनिंग, प्लानिंग एवं मॉनिटरिंग सेल द्वारा कुवि में कार्यरत तकनीकी सहायकों एवं मालियों के लिए दक्षता बढ़ाने को लेकर साप्ताहिक रिफ्रेशर कोर्स का हुआ सफल समापन। […]

You May Like

Breaking News

advertisement