आजमगढ़:गोली मार कर डकैती की घटना को अंजाम देने मे 06 अपराधी गिरफ्तार

वैशवारा न्यूज़ जय शर्मा ब्यूरो चीफ आज़मगढ़

आजमगढ़:रौनापार थाने की पुलिस ने गोली मार कर डकैती की घटना को अंजाम देने मे 06 अपराधी गिरफ्तार व लूट की एक मो0सा0 व धनराशि बरामद कर जेल भेज दिया। वादी सूर्यांशू चौरसिया पुत्र हरिप्रकाश चौरसिया निवासी ग्राम मोचीपुर लाटघाट थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ ने थाना रौनापार पर लिखित तहरीर दिया कि दिनांक 21.06.2024 को समय करीब 16.00 बजे दोस्तो के साथ लाटघाट बाजार से कुमुद सिंह महाविद्यालय मसूरियापुर नैनीजोर स्कूल पर बंट रहे सरकारी मोबाईल लेने हेतु गये कि वापस आते समय रोहुवार अम्बेडकर मूर्ती के पास एक बाईक पर सवार तीन व्यक्ति आये जान मारने की नियत से अवैध असलहा से हमलोगो के ऊपर फायर कर दिये जिससे मुझे पीठ मे गोली लग गयी जान बचाने के लिए इधर उधर भागे तो गाली गलौज देते हुए जान मारने की धमकी दी गयी, के सम्बन्ध में थाना रौनापार पर मु0अ0सं0 261/24 धारा 307/504/506 भादवि बनाम एक मो0सा0 पर सवार तीन व्यक्ति नाम पता पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। रविवार को थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त 1. अमित यादव पुत्र लालचन्द यादव 2.उपेन्द्र यादव पुत्र स्व0 ओमप्रकाश यादव 3.अजय यादव पुत्र अनिरुध्द यादव 4.राहुल गौड़ पुत्र केशव गौड़ निवासीगण शाहडीह थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ 5.अमन कुमार पुत्र महेन्द्र कुमार निवासी ग्राम रामनगर कुकरौछी थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ 6.आशुतोष कुमार पुत्र कौशल कुमार निवासी ग्राम बनकटा बाजार गोसाई थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ को भैसाड़ बाग से समय करीब 4.35 बजे नियामुसार हिरासत पुलिस मे लिया गया तथा अभियुक्तों के कब्जे से डकैती मे लूटी गई कुल 2000/- रुपये मे से केवल 1210 /- रुपये व दो घटना मे प्रयुक्त मो0सा0 तथा एक मो0सा0 वादी मुकदमा/मजरुब का जो लूटा गया था बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 395/412 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया।पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त उपेन्द्र ने बताया कि दिनांक 21.06.24 को मेरे पास अमित यादव का फोन आया कि एक मो0सा0 वाले से रामपुर देवारा मोड़ पर पंगा हो गया है तथा बात मान सम्मान पर आ गई है तथा मैने अपने मित्रो अमन कुमार, आशुतोष कुमार, सर्फुद्दीन को भी फोन करके बुलाया है तुम भी आ जाओ। कुछ देर बाद मै बेलकुण्डा बाजार पहुचा तो बाजार मे अमित यादव, राहुल गौड़ व अजय यादव मौजूद मिले तथा कुछ देर बाद अमन कुमार,आशुतोष कुमार व सर्फुद्दीन मो0सा0 से आ गये। फिर हम लोग बेलकुण्डा बाजार मे ही वादी पक्ष के लोगो का इंतजार करने लगे कि जैसे ही वादी पक्ष के लोग आये तो मै मो0सा0 चलाने लगा तथा बीच मे सर्फुद्दीन तथा पीछे अमित यादव बैठा था दुसरी मो0सा0 को अमन कुमार चला रहा था तथा उसके पीछे राहुल गौड़, आशुतोष कुमार। अजय यादव बैठे थे। हम लोग मो0सा0 से उनका पीछा करने लगे तथा रोहुवार अम्बेडकर मूर्ति के पास उनके बराबर मे पहुंच कर चलते हुए मो0सा0 से सर्फुद्दीन ने सुर्यांशू और उसके दोस्तो पर चलती मो0सा0 से गोली चलाया था जिससे एक को गोली लग गई थी तथा वे लोग मो0सा0 सहित गिर पड़े थे तथा मौके से जान बचाकर भाग रहे थे कि । उनकी पल्सर मो0सा0 मौके पर गिरी पड़ी थी जिसे लेकर हम लोग भाग गये थे बाद मे हमलोग मो0सा0 की डिग्गी खोल कर देखे तो उसमे एक मोबाईल व 2000/.रुपया था। डिग्गी मे रखे मोबाईल को सर्फुद्दीन ले लिया था तथा डिग्गी मे रखे 2000/. रुपये को हम लोग आपस मे बांट लिये थे। हम लोगो को पता चल गया था कि पुलिस हम लोगो को ढूढ़ रही है तो हम लोग कही दुर भागने की फिराक मे आज हम सभी लोग बाग मे इकट्ठा हुए थे की आप लोगो ने हम लोगो को पकड़ लिया तथा हमारा साथी सर्फुद्दीन मौके से भाग गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like

advertisement