आज़मगढ़:नाम निर्देशन पत्र जमा किये गये 133 उम्मीदवारों के सापेक्ष 117 उम्मीदवार पात्र

आजमगढ़ 18 फरवरी– जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने अवगत कराया है कि आज दिनांक 18 फरवरी 2022 को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के उपरान्त जनपद की समस्त विधान सभा क्षेत्रों में नाम निर्देशन पत्र जमा किये गये 133 उम्मीदवारों के सापेक्ष 117 उम्मीदवार पात्र पाये गये, जिसमें विधान सभा 343-अतरौलिया के लिए बसपा से डॉ0 सरोज कुमार यादव, सपा से डॉ0 संग्राम यादव, इंडियन नेशनल कांग्रेस से रमेश चन्द, निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल से प्रशान्त सिंह, आम आदमी पार्टी से रमेश कुमार, राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी से रामधारी, विकासशील इंसान पार्टी से सौरभ निषाद, जन अधिकार पार्टी से उमेश कुमार मौर्य, डॉ0 सीमा पाण्डेय निर्दलीय, राम देवी निर्दलीय, विधान सभा 344-गोपालपुर के लिए बसपा से रमेश, भाजपा से सत्येन्द्र, सपा से नफीस अहमद, कांग्रेस से मिर्जा शाने आलम बेग, आम आदमी पार्टी से सुनील कुमार यादव, नैतिक पार्टी से सुबाष, राष्ट्रवादी जनवादी मंच से मुन्ना लाल, एआईएमआईएम से अब्दुल्ला, विकासशील इंसान पार्टी से योगेन्द्र, बहुजन मुक्ति पार्टी से मनोज कुमार, मित्रसेन निर्दल, वि0स0 345-सगड़ी के लिए भाजपा से वन्दना सिंह, इंडियन नेशनल कांग्रेस से राना खातून, बसपा से शंकर, सपा से हृदय नारायण सिंह पटेल, बहुजन मुक्ति पार्टी से अभिमन्यु, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) से अमीरचन्द रामलखन यादव, पीस पार्टी से नेसार, जन अधिकार पार्टी से पंकज, आम आदमी पार्टी से मुकेश, आम जनता पार्टी इण्डिया से वीरेन्द्र, इशराक निर्दलीय, चन्द्रिका निर्दलीय, जयराम सिंह निर्दलीय, बाबूलाल भारती निर्दलीय, सहतु निर्दलीय, विधान सभा 346-मुबारकपुर के लिए समाजवादी पार्टी से अखिलेश, बसपा से अब्दुस्सलाम, भाजपा से अरविन्द जायसवाल, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से परवीन बानो, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) से कन्हैया, आम आदमी पार्टी से नरेन्द्र सिंह चौहान, भारतीय सबका दल से मो0 शमीम, पीस पार्टी से रमेश, जन अधिकार पार्टी से रामदुलारे राजभर, राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी से राधेश्याम, जनराज्य पार्टी से रविशंकर भारत, एआईएमआईएम से शाह आलम (गुड्डु जमाली), फुलझारी निर्दलीय, लालबिहारी मृतक निर्दलीय, विधान सभा 347-आजमगढ़ के लिए भाजपा से अखिलेश कुमार मिश्र, सपा से दुर्गा प्रसाद यादव, बसपा से सुशील कुमार सिंह, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से प्रवीण कुमार सिंह, आम आदमी पार्टी से कृपाशंकर पाठक, एआईएमआईएम कमर कमाल, भारतीय गदर पार्टी (एस) से सूर्यनाथ मौर्य, आजाद समाज पार्टी/भीम आर्मी से ऋषिकान्त यादव, राजीव कुमार निर्दलीय, विधान सभा 348-निजामाबाद के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से अनिल कुमार यादव, समाजवादी पार्टी से आलमबदी, सीपीआई से जितेन्द्र, बसपा से पीयूष कुमार सिंह, भाजपा से मनोज, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) से अख्तर अली, एआईएमआईएम से अब्दुर्रहमान अंसारी, बहुजन क्रांति पार्टी मार्क्सवाद अम्बेडकरवाद से अरशद, आम आदमी पार्टी से सहरयार मो0 सादिक, राष्ट्रीय जनतांत्रित भारत विकास पार्टी से साह कमर, राष्ट्रीय तीसरा विकल्प पार्टी से सुनील कुमार यादव, राजमनी मिश्रा निर्दलीय, राजीव यादव निर्दलीय, वि0स0 349-फूलपर पवई के लिए समाजवादी पार्टी से रमाकान्त, भाजपा से रामसूरत, बसपा से शकील अहमद, इंडियन नेशनल कांग्रेस से मो0 शाहिद, आजाद समाज पार्टी से (कांशीराम) से अमित कुमार, आम आदमी पार्टी से किरन, सर्वसमाज जनता पार्टी से प्रदीप, जन अधिकार पार्टी से योगेन्द्र प्रताप, जितेन्द्र कुमार निर्दलीय, पारसनाथ निर्दलीय, राम अवतार निर्दलीय, संजय निर्दलीय, वि0स0 350-दीदारगंज के लिए इंडियन नेशनल कांग्रेस से अवधेश कुमार सिंह, समाजवादी पार्टी से कमलकान्त, भाजपा से कृष्णमुरारी, बसपा से भूपेन्द्र, एआईएमआईएम जावेद, बहुजन मुक्ति पार्टी से जितेन्द्र, पीपुल्स पार्टी आफ इण्डिया से महेन्द्र प्रसाद बिन्द, आम आदमी पार्टी से रश्मि विश्वकर्मा, सनातन संस्कृति रक्षा दल से लालमन यादव, राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल से हुजैफा आमिर, गुलाब निर्दलीय, जलालुद्दीन निर्दलीय, मो0 नदीम खान निर्दलीय, विपेन्द्र निर्दलीय, संध्या सिंह निर्दलीय, वि0स0 351-लालगंज के लिए बसपा से आजाद अरिमर्दन, भाजपा से नीलम, इंडियन नेशनल कांग्रेस से पुष्पा भारती, सपा से बेचई, बहुजन आवाम पार्टी से अरविन्द, लोक जनशक्ति पार्टी (रामबिलास) से कर्मराज, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) से राजनाथ दसई जैसवार, जन अधिकार पार्टी से रिपुसूदन, आम आदमी पार्टी से हरिराम, रामचन्दर निर्दलीय, वि0स0 352-मेंहनगर के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से जियालाल, इंडियन नेशनल कांग्रेस से निर्मला भारती, बसपा से पंकज, भाजपा से मंजू सरोज, सपा से पूजा, एआईएमआईएम कर्मवीर आजाद, आम आदमी पार्टी से गीतांजली देवी, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से रामलखन पाल पात्र पाये गये।
इसी के साथ ही नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा उपरान्त 16 उम्मीदवार अपात्र पाये गये, जिसमें वि0स0 343-अतरौलिया के लिए अलहिन्द पार्टी से अमरावती, असंख्य समाज पार्टी से पंकज कुमार, बहुजन मुक्ति पार्टी से इन्द्रजीत, विनय चन्द निर्दलीय, यदुनाथ यादव निर्दलीय, हीरामन निर्दलीय, सर्वोदय भारत पार्टी से जय प्रकाश मिश्र, राम प्रसाद निर्दलीय, प्रियंका सिंह निर्दलीय, वि0स0 346-मुबारकपुर के लिए राष्ट्रवादी विकास पार्टी से मुकेश कुमार अस्थाना, वि0स0 347-आजमगढ़ के लिए रमाकान्त यादव निर्दलीय, शिव सेना से निखिल मिश्रा धीरज निर्दलीय, वि0स0 350-दीदारगंज के लिए मो0 मोतसिम निर्दलीय, व्रतदेव निर्दलीय एवं वि0स0 352-मेंहनगर के लिए दीपचन्द निर्दलीय अपात्र पाये गये।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड: हरदा बोले जिसे सोनिया गांधी चाहेंगी वही बनेगा उतराखंड का सीएम!

Fri Feb 18 , 2022
लालकुआं : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि मुख्यमंत्री वही बनेगा, जिसे सोनिया गांधी चाहेगी। उन्होंने कहा पहले मैंने जो बात कही थी, उस समय इसकी जरूरत थी क्योंकि कुछ लोग चेहरा देख के वोट देते हैं। यह बात हरीश रावत ने लालकुआं में मीडिया कर्मियों से वार्ता करने […]

You May Like

Breaking News

advertisement