कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल में स्किल कार्यशाला का हुआ समापन।

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल में स्किल कार्यशाला का हुआ समापन।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कुरुक्षेत्र, 8 जून : कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल में स्किल प्रोग्राम कार्यशाला समापन के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर स्मिता चौधरी, निदेशक, पर्यावरण विज्ञान विभाग ने विद्यार्थियों की हर क्रियाकलाप का बारीकी से निरीक्षण करते हुए उनकी गतिविधियों की सराहना की। विद्यार्थियों ने हारमोनियम व तबला बजाने, भजन गायन या क्लासिकल नृत्य, फाइन आर्ट्स की गतिविधियों में हिस्सा लिया। इस अवसर पर प्रो. स्मिता चौधरी ने कहा इतनी गर्मी में विद्यार्थियों ने जो लगन दिखाई है उसके लिए मैं बहुत प्रभावित हुई हूं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को इन गतिविधियों में और ज्यादा अभ्यास करना चाहिए तथा यह सिर्फ शौक तक सीमित न होकर एक व्यावसायिक रूप ले। जिस भी गतिविधि में आपने भाग लिया उसको अगर जारी रखा जाये तो वह मानसिक तनाव से भी मुक्ति देता है।
स्कूल की वाइस चेयरपर्सन प्रो. शुचिस्मिता ने बताया कि यह सारा कार्यक्रम नई शिक्षा नीति के अन्तर्गत ही करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन विद्यार्थी की इन गतिविधियों में रूचि नहीं है वे सायंकाल को स्कूल के प्रांगण में खेलकूद में भागीदारी कर अपने जीवन में नवीन ऊर्जा का संचार करते हैं।
स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. एमएम सिंह ने बताया कि उपरोक्त गतिविधियों के अतिरिक्त इन दिनों सायंकाल में दसवीं कक्षा के लिए स्कूल की अध्यापिका मैडम नीतिका व स्कूल के भूतपूर्व छात्र विक्रम सिंह वडैच द्वारा कम्प्यूटर वोकेशनल स्किल ऑनलाईन प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है। प्रधानाचार्य ने बताया कि दूसरे चरण में अब योग करवाया जाएगा और तीसरे चरण में बच्चों के लिए होटल मैनेजमेंट डिपार्टमेन्ट द्वारा कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि यह कार्यशाला 1 जून से आरम्भ हुई थी जिसमें विद्यार्थियों ने उम्मीद से कहीं ज्यादा सीखा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड: ट्रेन से सफर करने वाले ध्यान दे, हफ्ते में दो दिन चलेगी देहरादून-काठगोदाम ट्रेन,

Wed Jun 8 , 2022
देहरादून: देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस का संचालन सप्ताह में दो दिन बुधवार और रविवार को काठगोदाम के बजाए हल्द्वानी तक होगा। रेलवे अफसरों के मुताबिक, इन दो दिनों के दौरान वापसी में ट्रेन हल्द्वानी से चलकर देहरादून आएगी। स्टेशन अधीक्षक शशांक शर्मा ने बताया कि प्रयागराज-देहरादून लिंक एक्सप्रेस जो पहले सप्ताह तीन […]

You May Like

Breaking News

advertisement