आज़मगढ़: गोली मारकर हत्या, डकैती, लूट सहित 2 दर्जन अभियोग में 25 हजार पुरस्कार घोषित अन्तर्जनपदीय अपराधी पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल/गिरफ्तार, अवैध पिस्टल ,कारतूस व चोरी की मोटरसाईकिल बरामद

थाना बरदह

गोली मारकर हत्या, डकैती, लूट सहित 2 दर्जन अभियोग में 25 हजार पुरस्कार घोषित अन्तर्जनपदीय अपराधी पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल/गिरफ्तार, अवैध पिस्टल ,कारतूस व चोरी की मोटरसाईकिल बरामद

पूर्व की घटनाएं-
➡️ दिनांक 03.05.2018 को वादी जितेन्द्र राजभर व सुनील राजभर पुत्र विजय राजभर, निवासी- मझली दादरी थाना चंदवक, केराकत जिला जौनपुर व शांति देवी पत्नी स्वर्गीय दीपचंद्र राजभर ग्राम मिर्जापुर कुटी थाना बहरियाबाद जिला गाजीपुर मझौली से मिर्जापुर कुटी के लिए दो मोटरसाइकिल से जा रहे थे तभी रास्ते में मोटरसाइकिल से 2 बदमाशों द्वारा मिर्जापुर बखरा के पास गले की चेन छीन कर सुनील व शांति देवी को गोली मारने से मृत्यु हो गयी थी। जिसके सम्बन्ध मे थाना बहरियाबाद पर मु0अ0सं0- 31/18 धारा 302/394/411 भादवि0 थाना बहरियाबाद गाजीपुर पर पंजीकृत किया गया।
➡️ दिनांक 29.11.22 को अनुज चौधरी के दोस्त मोहित सिंह पुत्र जीतपाल सिंह सा0 कादराबाद थाना मोदीनगर जनपद गाजियाबाद द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि समय करीब 1.00 बजे दिन देवगांव जिवली मार्ग पर गोड़हरा बाजार के पास अज्ञात बदमाशो द्वारा रिश्तेदारी में आये अनुज चौधरी पुत्र ब्रजपाल निवास ग्राम-बुदाना थाना मोदीनगर गाजियाबाद को गोली मारकर उसकी सोने की चेन व अंगूठी छीन लिये थे । जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 383/22 धारा 395,397,412 भादवि पंजीकृत होकर विवेचना प्रभारी निरीक्षक द्वारा प्रारम्भ की गयी
➡️ दिनांक 13.08.22 को वादिनी मती सुनीता देवी पत्नी जगदीश यादव निवासी ग्राम चौकी पिसखुवा थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर के पति जगदीश यादव का रास्ता रोक कर गले मे पहना हुआ सोने की चैन छीन लेने व विरोध करने पर पैर मे गोली मार देने के संबंध मे दि0 15.08.22 को थानास्थानीय पर मु0अ0स0 281/22 धारा 394 भा0द0वि0 पंजीकृत होकर नि0अ0 शमशेर यादव द्वारा सम्पादित की गई ।
➡️ घटना के अनावरण हेतु कई टीमे गठित की गयी जिसके क्रम में पुलिस द्वारा दिनांक 09.12.22 को घटना में संलिप्त कुलदीप उर्फ कवलदीप पुत्र दयाराम साकिन भरथीपुर थाना तरवा आजमगढ़ व अंशिका पुत्री मोलई यादव निवासी मानिकपुर थाना गोला जनपद गोरखपुर को थाना बरदह , थाना देवगांव एवं स्वाट टीम द्वारा भीरा से गिरफ्तार किया गया इनके साथी दीपक राजभर को दि0 10.10.22 को त्रिवेणी मोड से गिरफ्तार किया गया एवं एक अपराधी दीपक यादव पुत्र नरेश यादव सा0 मालपार थाना मेहनगर जनपद फरार चल रहा था ।

गिरफ्तारी का विवरण-
आज दिनांक 22.01.23 को नि0 संजय सिह मय हमराह के साथ दुलारगंज बाजार में मौजूद थे दूरभाष से प्रभारी निरीक्षक देवगांव गजानन्द चौबे द्वारा सूचना दी गई कि चेकिग के दौरान कस्बा लालगंज की तरफ से एक व्यक्ति बिना नम्बर प्लेट की मो0सा0 से भीरा की तरफ जा रहा है जिसका पीछा हम कर रहे है । सूचना मिलते ही तत्काल प्र0नि0 मय हमराहियान के लालगंज की तरफ बढ़े कि गंगापुर गांव के पास एक मोटर साइकिल बहुत तेजी से आती हुई दिखायी दी प्र0नि0 द्वारा अपनी सरकारी वाहन को रोड पर तिरछा खड़ी कर नीचे उतरे कि मोटर साइकिल सवार पुलिस वालो को अपने सामने देखकर पीछे मुड़कर भागना चाहा कि मोटर साइकिल असंतुलित होकर रोड के किनारे गिर गयी । उस पर बैठा व्यक्ति पैदल ही पीछे मुड़कर भागने लगा कि पीछा कर रहे प्र0नि0 देवगांव उसके सामने आ गये दोनो तरफ से पुलिस से घिरा देखकर पुलिस वालो को निशाना बनाकर जान से मारने की नियत से लगातार फायरिंग करते हुए भागने लगा। गिरफ्तार अभियुक्त को इलाज हेतु चिकित्सालय भेजा गया।
आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही करते हुए प्र0नि0 बरदह व देवगांव द्वारा एक एक राउण्ड फायर किया गया तभी बदमाश कराहते हुये नीचे बैठ गया तथा उसके हाथ से पिस्टल जमीन पर गिर गयी कराहने की आवाज सुनकर आवश्यक बल का प्रयोग करते हुए घेरकर समय करीब- 08.13 बजे पकड़ लिया गया । अभियुक्त के बाएं पैर में गोली लगी है।
पकड़े गये व्यक्ति की पहचान दीपक यादव पुत्र नरेश यादव निवासी मालपार थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 28 वर्ष के रूप में हुई। जिसकी तलाशी में 2500 नगद एवं एक देशी पिस्टल , एक जिन्दा व 05 खोखा कारतूस .32 बोर बरामद हुए । मौके पर पड़ी एक मोटर साइकिल बिना नम्बर की स्पलेण्डर प्लस जिसका चे0नं0 04B16C38775 को चोरी की है।
पूछताछ का विवरण-
पूछताछ में बताया कि हमारा एक गैंग है जो योजना बनाकर लूट,चोरी, चैन छिनैती आदि करते है । मैरे गैंग में कुलदीप उर्फ कवलदीप पुत्र दयाराम, दिनेश पुत्र नरेन्द्र प्रसाद निवासीगण ग्राम भरथीपुर थाना तरवा जनपद आजमगढ़, दीपक राजभर पुत्र अरविन्द राजभर निवासी इरनी थाना बरदह आजमगढ़ , आसिफ पुत्र अयाज उर्फ मुन्ना निवासी कस्बा देवगांव थाना देवगांव आजमगढ़ व अंशिका पुत्री मोलई निवासी मनीपुर थाना गोला जनपद गोरखपुर सहित अन्य कई सदस्य है । हम लोग कई सालो से लूट पाट व चोरी आदि कर रहे है ।
➡️दिनांक 13.08.2022 को गौराबादशाहपुर बाईपास पर दोपहर में मै, दीपक व आसिफ तथा कुलदीप लूट के इरादे से बाइपास पर घुम रहे थे कि एक ब्यक्ति चेन पहने हुए सामने से आता हुआ दिखायी दिया कुलदीप और मै रेकी किये थे तथा दीपक राजभर एवं आसिफ बाइपास पर मोटर साइकिल सवार ब्यक्ति से चेन लूटे थे विरोध करने पर आसिफ ने उसके पैर में गोली मार दिया था । घटना के बाद असलहा व लूटी गयी चेन मुझे व कुलदीप को दिये थे । लूट गयी चेन को बेचकर मैने तीनो का हिस्सा दे दिया था । मेरे दाहिने जेब से जो 1000/- रूपया मिला है वह उसी लूट का है शेष पैसे खर्च हो गये है।
➡️ दिनांक 19.11.22 को ग्राम मवई थाना खेतासराय रोड से कुलदीप तथा अंशिका यादव व मै तथा दीपक राजभर सर पर तमंचे की मुठिया से मारकर अपाचे मोटर साइकिल व मोबाइल लूटे थे। देवगांव जिवली मार्ग पर एक घटना किये थे जिसमें कुलदीप तथा अंशिका योजना के अनुसार एक मोटर साइकिल से रेकी किये तथा गोड़हरा के पास दीपक राजभर व मै मोटर साइकिल से एक मोटर साइकिल सवार को गोड़हरा बाजार से आगे पता पूछने के बहाने रोककर उसकी चेन व अंगुठी छिन लिये थे विरोध करने पर उसके पैर में दीपक राजभर ने पिस्टल से दो गोली मार दिये थे । घटना के बाद लूटी हुई चैन व असलहा कुलदीप व अंशिका को देकर भाग गये थे । उसके बदले में मैने कुलदीप से अपने हिस्से का पैसा ले लिया था । मेरे पीछे वाले जेब से जो 1500/- रूपये मिले है वह उसी लूट के हिस्से का पैसा है शेष खर्च हो गये है ।
➡️दिनांक 24.09.22 को रात्रि कस्बा देवगांव में एक घर में ताला तोड़कर सोने चांदी के गहना देवगांव के रहने वाले कुछ साथियो के साथ मिलकर चोरी किये थे । इसी तरह दिनांक 24.11.22 को बनारपुर में एक घर में सोने चांदी चुराये थे जिसमें हम सभी थे । पुलिस की सक्रियता एवं बढ़ते दबाव को देखकर आज मै दिल्ली जाने के लिए जौनपुर ट्रेन पकड़ने जा रहा था परन्तु पुलिस से घिर जाने पर पकड़े जाने के डर से आप लोगों के ऊपर गोली चला दी थी । इसी तरह बहरियाबाद व चन्दवक क्षेत्र में भी घटनाए कारित किये जाने के संबंध मे बता रहा है ।
अपराध का तरीका-
यह गैंग लूट करते समय लूटने वाले व्यक्ति को गोली अवश्य मारता है । यह गैंग काफी दिनो से लूट हत्या डकैती चोरी आदि के अन्तर्जनपदीय सक्रिय अपराधी है । यह गैंग मोबाइलो को रख कर वर्चुअल नम्बर बिना सीम के जनरेट कर आपस में बात करते है । जिससे लोकेशन ज्ञान न हो सके । चौराहे व मुख्य मार्गो का इस लिए प्रयोग नही करते है क्योकि इन मार्गो पर पुलिस का आवागमन रहता है तथा साथ ही साथ पहचाने जाने की सम्भावनी रहती है इसलिए पगडंडी नहर आदि के सम्पर्क मार्गो का प्रयोग करते है ।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0स0 26/23 धारा 307,41/411 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बरदह जनपद आजमगढ
आपराधिक इतिहास-
1 मु0अ0स0107/18धारा 392/411 भा0द0वि0 गंभीरपुर आजमगढ
2 मु0अ0स074/18धारा 392/411/120बी भा0द0वि0 तरवाँ आजमगढ
3 मु0अ0स075/18धारा 307/386/504/120बी भा0द0वि0 तरवाँ आजमगढ
4 मु0अ0स085/18धारा 307/41/411 भा0द0वि0 तरवाँ आजमगढ
5 मु0अ0स0108/17धारा 386/506 भा0द0वि0 तरवाँ आजमगढ
6 मु0अ0स0135/18धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट तरवाँ आजमगढ
7 मु0अ0स0481/22धारा 411/413/420/473 भा0द0वि0 व 25 शस्त्र अधि0 देवगांव आजमगढ
8 मु0अ0स0281/22धारा 392/411 भा0द0वि0 बरदह आजमगढ
9 मु0अ0स0383/22धारा 395/397/412 भा0द0वि0 बरदह आजमगढ
10 मु0अ0स052/18धारा 392/411 भा0द0वि0 मेहनगर आजमगढ
11 मु0अ0स0197/16धारा 394/411 भा0द0वि0 मेहनगर आजमगढ
12 मु0अ0स0160/17धारा 386 भा0द0वि0 मेहनाजपुर आजमगढ
13 मु0अ0स0115/16धारा 379/411 रानी की सराय आजमगढ
14 मु0अ0स0145/16धारा 307/34 भा0द0वि0 सिधारी आजमगढ
15 मु0अ0स0146/16धारा 3/25 शस्त्र अधि0 सिधारी आजमगढ
16 मु0अ0स0151/16धारा 41/411/419/420/467/468/471 भा0द0वि0 सिधारी आजमगढ
17 मु0अ0स071/18धारा 392/411 भा0द0वि0 चिरैयाकोट मऊ
18 मु0अ0स015/19धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट बहरियाबाद गाजीपुर
19 मु0अ0स030/18धारा 394/411 भा0द0वि0 बहरियाबाद गाजीपुर
20 मु0अ0स031/18धारा 302/394/411 भा0द0वि0 बहरियाबाद गाजीपुर
21 मु0अ0स070/18धारा 394 भा0द0वि0 सैदपुर गाजीपुर
22 मु0अ0स0223/22धारा 394/411 भा0द0वि0 खेतासराय जौनपुर
23 मु0अ0स0386/22धारा 380/457/411/413 भा0द0वि0 देवगांव आजमगढ
24 मु0अ0स0459/22धारा380/457/411/413 भा0द0वि0 देवगांव आजमगढ
गिरफ्तार अभियुक्त-
1- दीपक यादव पुत्र नरेश यादव निवासी मालपार थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़
बरामदगी-
1- 1 देशी पिस्टल .32 बोर
2- 01 जिन्दा कारतूस .32 बोर
3-05 खोखा कारतूस 32 बोर
4- एक मो0सा0 स्पलेण्डर प्लस बिना नम्बर की जिसका चे0नं0 04B16C38775
5-नगद रूपया 2500/- ( मु0अ0सं0- 281/22 मे 1000/- व 383/22 मे 1500/- से सम्बन्धित)
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1- संजय सिंह ( प्र0नि0 थाना बरदह जनपद आजमगढ ) मय हमराह।
2- गजानन चौबे ( प्र0नि0 देवगांव जनपद आजमगढ )मय हमराह।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: <em>सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार</em>

Sun Jan 22 , 2023
थाना- देवगाँवसरकारी कार्य में बाधा डालते हुए मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार1. पूर्व की घटना/इतिहास का विवरण- दिनांक 21.01.2023 को उपजिलाधिकारी लालगंज व अपर आयुक्त (न्यायिक) आजमगढ़ के आदेश के अनुपालन में प्रथम पक्ष सीताराम सिंह पुत्र रामनवल सिंह व द्वितीय पक्ष के विजय सिंह पुत्र साहब सिंह निवासीगण सराय […]

You May Like

Breaking News

advertisement