आज़मगढ़: 25000/- ईनाम घोषित शातिर लुटेरा पुलिस मुठभेंड में घायल/गिरफ्तार

थाना बरदह
25000/- ईनाम घोषित शातिर लुटेरा पुलिस मुठभेंड में घायल/गिरफ्तार, दाहिने पैर में लगी गोली, चोरी की मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा व कारतूस बरामद

आज दिनांक 10.01.2023 को थानाप्रभारी बरदह संजय सिह द्वारा पुलिस टीम के साथ संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान बरौना बाजार में मौजूद थे कि उपनिरीक्षक गोपाल जी ने दूरभाष से बताया कि कमालपुर चौराहे पर संदिग्ध पल्सर मोटर साइकिल से एक ब्यक्ति जो खेतासराय जौनपुर की तरफ जा रहा था। रोकने का प्रयास किया तो नही रूका और बड़ी तेजी से बर्रा की तरफ भागकर गया है तथा मोटर साइकिल पर नम्बर प्लेट नही है। हम पीछे लगे है।
इस सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक संजय सिह अपनी टीम के साथ बर्रा तिराहे पर पहुँचकर कमालपुर की तरफ से आने वाली सड़क पर सड़क को अवरूद्ध कर आने वाली मोटर साइकिल का इंतजार करने लगे। थोडी देर बाद एक मोटर साइकिल बड़ी तेजी से आती हुई दिखायी दी जिसको रोकने का प्रयास किया गया कोहरे के कारण मोटरसाइकिल सवार काफी नजदीक आ गया अचानक पुलिस को देखकर पीछे मुड़कर भागने के प्रयास के दौरान मोटर साइकिल असंतुलित होकर सड़क के किनारे गिर गयी । उस पर बैठा व्यक्ति लडखडाते हुए पैदल ही पीछे मुड़कर भागने लगा। जिसपर पीछा करते हुए आये उ0नि0 गोपालजी को देखकर पुलिस टीम को निशाना बनाकर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक द्वारा कन्ट्रोल रुम को सूचना देते हुए बदमाश को आत्मसमर्पण करने हेतु हिदायत दी गई। परन्तु बदमाश ने पुनः पुलिस को निशाना बनाकर दूसरा फायर किया। पुलिस टीम अपने आप को बचाते हुए आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गई। जिसपर गुस्सा होकर बदमाश ने पुनः तीसरा फायर किया। प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह व उपनिरीक्षक गोपालजी द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में एक-एक राउंड फायर किया गया। घने कोहरे में बदमाश कराहते हुये नीचे बैठ गया तथा पुनः तमंचा में कारतूस लोड करने लगा। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर समय 07:32 बजे प्रात: बर्रा तिराहे से पकड लिया गया।
➡️पकड़े गये व्यक्ति द्वारा अपना नाम सूरज कुमार उर्फ डम्पी पुत्र महेश कुमार निवासी गहुनी थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़ बताया ।
➡️ अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी है जिसको उ0नि0 श्री जितेन्द्र कुमार राय की सुपुर्दगी में प्राथमिक इलाज सीएचसी बरदह रवाना किया ।
पूछताछ का विवरण-
गिरफ्तार अभियुक्त सूरज कुमार उर्फ डम्पी ने बताया कि हम लोग मिलकर मोटर साइकिल चोरी व छिनैती करते है । इस दौरान मैं कई बार जेल भी जा चुका हूं। चोरी आदि से मिले पैसो से हम लोगो की जीविका तथा मुकदमे का खर्च चलता है ।पूर्व मे मै दिल्ली जहाँगीरगंज थाने से जेल गया था छूटते ही गाँव आ गया यहाँ हमारे गैंग का मुखिया चन्द्रमा प्रसाद पुत्र जयन्त्री प्रसाद सा0 कोईलारी थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ है।
दूसरा साथी इन्द्रेश यादव पुत्र राजाराम यादव निवासी ग्राम कोइलारी थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ है।
➡️ करीब एक सप्ताह पहले एक सर्राफ ब्यवसायी को लूटने हम लोग इसी मोटर साइकिल से दुबरा बाजार आये थे लेकिन काम नही हो पाया ।
➡️ फिर उसके दो तीन दिन बाद हम तीनो सर्राफा ब्यवसायी को लूटने पकड़ी बाजार जा रहे थे कि पुलिस से मुठभेड़ हो गयी जिसमें चन्द्रमा प्रसाद पुलिस की गोली से घायल हो गया और पकडा गया।
➡️ वहां से अंधेरे का फायदा उठाकर भाग हम लोग गये थे। मै उसी दिन मै खेतासराय चला गया था आज वापस घर जा रहा था ताकि घर से सामान लेकर दिल्ली चला जाऊ कि आज मुंठभेंड में गिरफ्तार हो गया।
➡️ मौके पर पड़ी मोटर साइकिल बजाज पल्सर बिना नम्बर की जिसका चे0नं0 DHVBLM70581 तथा इ0नं0 DHGBLM69406 के बारे में चोरी की बाइक होना बताया ।
अपराध का तरीका-
अभियुक्तों द्वारा गिरोह बनाकर अवैध तमंचा के बल पर अवैध सर्राफा व्यापारियो से लूपपाट करने जैसे अन्य जघन्य अपराध कारित करना ।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0स0 -12/23 धारा 307 भा0द0वि0 व 3/25 शस्त्र अधि0
आपराधिक इतिहास-
1 मु0अ0स0 852/15 धारा 379/411 भादवि शाहगंज जौनपुर
2 मु0अ0स0 12/16 धारा 379/411 भादवि गम्भीरपुर आजमगढ
3 मु0अ0स0 27/16 धारा 41/411/413/414/419/420 भादवि मुबारकपुर आजमगढ
4 मु0अ0स0 01/18 धारा 379/411/414 भादवि निजामबाद आजमगढ
5 मु0अ0स0 02/18 धारा 411/414 भादवि मेहनगर आजमगढ
6 मु0अ0स0 65/19 धारा 394/411 भादवि मेहनगर आजमगढ
7 मु0अ0स0 126/19 धारा 392/411 भादवि मेहनगर आजमगढ
8 मु0अ0स0 180/19 धारा 34/392/411/504 भादवि 3/25 आर्म्स एक्ट मेहनगर आजमगढ
9 मु0अ0स0 04/23 धारा 307/41/411 भादवि 3/25 आर्म्स एक्ट तरवां आजमगढ
गिरफ्तार अभियुक्त
सूरज कुमार उर्फ डम्पी पुत्र महेश कुमार निवासी गहुनी थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़
बरामदगी
1- एक देशी तमंचा .315 बोर

  1. एक जिन्दा कारतूस .315 बोर
  2. तीन खोखा कारतूस .315 बोर
  3. एक मो0सा0 पल्सर बिना नम्बर प्लेट की चे0नं0 DHVBLM70581 तथा इ0नं0 DHGBLM69406 .
    पुलिस टीम-
    संजय सिह (प्र0नि0) थाना बरदह जनपद आजमगढ
    जितेन्द्र कुमार राय ( उ0नि0) थाना बरदह जनपद आजमगढ
    गोपाल जी ( उ0नि0 ) थाना बरदह जनपद आजमगढ

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रुड़की: किसानों का हल्ला बोल धरना प्रदर्शन जारी,

Tue Jan 10 , 2023
रुड़की स्लग- किसानों का हल्ला बोल धरना प्रदर्शन अरशद हुसैन 80770328289997204820 एंकर- रुड़की के इकबालपुर शुगर मिल में कांग्रेस पार्टी का किसानों का हल्ला- बोल धरना प्रदर्शन उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में चल रहा है। धरना प्रदर्शन में उनकी मुख्य मांगे गन्ने का खरीद मूल्य अविलंभ […]

You May Like

Breaking News

advertisement