आज़मगढ़:75 वे’अमृत महोत्सव का हुआ आगाज देशभक्तो के गीतो ने लोगों में भरा जोश

75 वे’अमृत महोत्सव का हुआ आगाज देशभक्तो के गीतो ने लोगों में भरा जोश,

पूर्व सैनिकों, सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित, स्कूली बच्चों की रही खासी संख्या

आजमगढ़ : स्वाधीनता दिवस के 75वें वर्ष के अवसर पर अमृत महोत्सव व पाकिस्तान पर विजय के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आजमगढ़ के जैजी मैदान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल समेत 15 पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया।
मुंबई से आए विशेष म्यूजिकल ग्रुप के अलावा स्कूली बच्चों ने एक से एक देशभक्ति संबंधित गीत प्रस्तुत कर लोगों में जोश भर दिया। 11 मिनट के विशेष रामलीला मंचन ने भी दर्शकों को रोमांचित किया। खास बात थी कि कार्यक्रम के दौरान हजारों लोग मौजूद रहे और भारी संख्या में स्कूली बच्चे रहे, जिनमें काफी जोश दिखाई दिया। कलाकारों, गायकों को तालियां बजाकर प्रोत्साहित किया गया, वही देश भक्ति से संबंधित नारे गुंजायमान होते रहे। कार्यक्रम में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी की उपकुलपति निर्मला एस मौर्य, अयोध्या से आए महंत राज कुमार दास जी अधिकारी, रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल दुष्यंत कुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी सुभाष जी ने दीप प्रज्वलन किया व भारत माता के चित्र पर पुष्प वर्षा की। वही अतिथियों के साथ ही 15 रिटायर्ड सैनिकों को भी सम्मानित किया गया। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने स्वाधीनता दिवस के महत्व और आज के परिवेश में उसकी जरूरत के बारे में प्रकाश डाला। आज भी जिस प्रकार से देश की अलग-अलग सीमाओं पर वीर सैनिक दुश्मनों से अलग अलग तरीके से मोर्चा ले रहे हैं उसका उल्लेख किया और यह भी बताया कि उनकी वीरता के चलते ही हम आज सुरक्षित अपने घर में बैठे हैं। वही ऐसे स्वाधीनता संग्राम सेनानियों को भी याद किया गया जिनका उल्लेख इतिहास के पन्नों में नहीं दर्ज है और आज भी लोगों के जेहन में उनकी यादें हैं। अमृत महोत्सव कार्यक्रम 19 नवंबर से 1 माह के लिए शुरू हुआ था जो अब समापन के दौर में है। कार्यक्रम के दौरान आजमगढ़ के डीएम राजेश कुमार व एसपी अनुराग आर्य भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में सुरक्षा के विशेष बंदोबस्त किए गए थे और जनपद के अलग-अलग स्थानों की फोर्स लगाई गई थी। व्यापक पैमाने पर रूट डायवर्जन भी किया गया था। अतिथियों के उद्बोधन के समय जनसमूह अनवरत तालियों की वर्षा से उनको सम्मानित करता रहा सभी लोग अभिभूत थे। कार्यक्रम का संचालन सह जिला संचालक गौरव अग्रवाल जी ने किया। कार्यक्रम में प्रांत कार्यवाह सुरेश जी प्रांत कार्यवाह श्री दिनेश जी विभाग कार्यवाह श्री गोविंद प्रसाद जी तथा जिला कार्यवाह पंकज त्रिपाठी जी उपस्थित रहे विभाग संचालक सहविभाग संचालक जिला संघचालक की गरिमा मय उपस्थिति रही।
श्री अम्बेश जी जिला प्रचारक आर्यम गढ़ की योजकता, श्री सुशील जी विभाग प्रचारक का मार्गदर्शन तथा डॉ पीयूष सिंह जी की योजना रचना प्रसंथी रही
अंत में वंदे मातरम और भारत माता की जय के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:युवक ने फांसी लगाकर दी जान पुलिस जांच में जुटी

Thu Dec 16 , 2021
*कन्नौज तालग्राम*युवक ने फांसी लगाकर दी जान पुलिस जांच में जुटी**✍️ प्रशांत कुमार त्रिवेदी कन्नौजग्राम सलेमपुर पट्टी में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई सब घर के अंदर फांसी के फंदे पर लटका मिलने से गांव में सनसनी फैल गई बुधवार की सुबह ग्राम आसफपुर पट्टी मैं […]

You May Like

Breaking News

advertisement