आज़मगढ़: 45 किलो 400 ग्राम गोमांस, मांस काटने व तौलने के उपकरण के साथ अभियुक्त गिरफ्तार


थाना बिलरियागंज
45 किलो 400 ग्राम गोमांस, मांस काटने व तौलने के उपकरण के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 30.04.2022 को थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र, भ्रमण त्यौहार ईद-उल-फितर दृष्टिगत कस्बा बिलरियागंज में मौजूद थे कि सूचना मिली कि ग्राम मोहम्मदपुर के पास स्थित बगीचे में कुछ व्यक्ति गाय काटकर उसके मांस को बेचने की तैयारी कर रहे हैं, यदि पर्याप्त फोर्स के साथ जल्दी किया जाए तो मय माल के पकड़े जा सकते हैं । इस सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष द्वारा हमराही कर्मचारी गण को अवगत कराते हुए क्षेत्र में मामूर ईगल मोबाइल को तलब करते हुए उन्हे मकसद बताते हुए ग्राम मोहम्मदपुर के पास स्थित बगीचे के पास पहुँचे कि बगीचे में पेड़ो की आड़ में कुछ व्यक्ति गाय को काटकर उसका भारी मात्रा में मास बेचने की तैयारी कर रहे हैं, एक व्यक्ति गाय को काटकर ठेहे पर रखकर उसके मांस के छोटे छोटे टुकड़े कर रहा हैं तथा दूसरा व्यक्ति पास में बैठा हैं जो कि मांस के टुकड़ो को प्लास्टिक के थैले में रखकर पैक कर रहा था । जिन्हे एकाएक बारगी दबिश देकर मौके पर मांस काट रहे व्यक्ति को पकड़ लिया गया तथा दूसरे व्यक्ति को पकड़ने हेतु कर्मचारी गण द्वारा भरसक प्रयास किया गया परन्तु भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा । पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो अपना नाम माजिद पुत्र मोहम्मद सज्जाद निवासी मोहम्मदपुर, थाना बिलरियागज आजमगढ़ बताया तथा भागे हुए व्यक्ति का नाम मो0 आजम उर्फ शब्बू पुत्र मो0 मौलाना सा0 मोहम्मदपुर, थाना बिलरियागंज आजमगढ़ बताया तथा कड़ाई से पूछताछ करने पर पकड़े गये व्यक्ति ने बताया कि साहब मैं व मौके से भागा हुआ मो0 आजम उर्फ शब्बू उपरोक्त जो कि साथ मिलकर जीवन यापन करने हेतु गोवंशी पशुओ को काटकर उसका मांस आस पास के मुस्लिम बाहुल्य गाँव में बेच देते हैं। अभियुक्त का यह कार्य अन्तर्गत धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधि0 व 4/25 आयुद्य अधि0 के अपराध की श्रेणी का बोध कराकर समय करीब 15.40 बजे पुलिस में नियमानुसार लिया गया । अन्य वैधानिक कार्यवाही अमल मे लायी जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त

  1. माजिद पुत्र मोहम्मद सज्जाद निवासी मोहम्मदपुर, थाना बिलरियागज आजमगढ़ ।
    बरामदगी-
    • बरामदगी 45 किलो 400 ग्राम गोमाँस मय मांस काटने व तौलने के उपकरण ।
    पंजीकृत अभियोग-
    • मु0अ0सं0 80/2022 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व 4/25 आयुद्ध अधिनियम थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़
    गिरफ्तारी स्थान
    • मोहम्मदपुर बगीचा
    पूछताछ विवरणः-
    • अभियुक्त द्वारा गलती की मांफी मांगते हुए गोमांस को बेचकर अपनी आजीविका चलाना बता रहा है ।
    आपराधिक इतिहास –
  2. मु0अ0सं0 105/2008 धारा 363/366/506 भा0द0वि0 थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ बनाम माजिद पुत्र मोहम्मद सज्जाद निवासी मोहम्मदपुर, थाना बिलरियागज आजमगढ़ ।
    गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-
  3. SO विजय प्रकाश मौर्य थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
  4. हे0का0 कृष्णा जी राठौर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
  5. का0 रविन्द्र यादव थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
  6. का0 अरूण सिंह थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
  7. का0 अभिषेक तिवारी थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
  8. म0का0 शिखा पाण्डेय थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
  9. का0 राकेश तिवारी थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
  10. का0 अनिल यादव थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:लड़की को हाट्सएप व फेसबुक पर अश्लील मैसेज भेजने व धमकी देने वाला अभियुक्त अभियुक्त गिरफ्तार

Mon May 2 , 2022
थाना सिधारीलड़की को हाट्सएप व फेसबुक पर अश्लील मैसेज भेजने व धमकी देने वाला अभियुक्त अभियुक्त गिरफ्तारपूर्व की घटना– दिनांक 27.04.2022 को थाना जहानागंज की एक युवती द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत की गयी कि रविकांत यादव पुत्र स्वर्गीय रामकरन यादव ग्राम सम्मोपुर, थाना-सिधारी, जनपद-आजमगढ़ द्वारा युवती के हाट्सएप व […]

You May Like

Breaking News

advertisement

call us