आज़मगढ़:चोरी गयी मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार


थाना फूलपुर
चोरी गयी मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 25.2.2022 को उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह द्वारा अम्बारी चौराहे पर चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध मोटर साईकिल सवार ब्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया तो वह पीछे मुड़कर मोटर साईकिल लेकर भागना चाहा कि पुलिस टीम द्वारा उसको घेरकर मौके पर ही पकड लिए गया।
पकडे गए ब्यक्ति से भागने का कारण पूछा गया तो बताया कि यह मोटरसाईकिल चोरी की है मैने इसे दिनांक 14.2.2022 को निजामबाद तहसील से चुराया था, इसी डर से मैं पीछे मुड़कर भागना चाह रहा था कि आप लोग पकड़ लिए ।
पकड़े गये ब्यक्ति से उसका नाम व पता पूछने पर बताया कि मेरा नाम राहुल उर्फ वीरेन्द्र पुत्र प्रदुम्न निवासी सदरपुर बरौली थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 26 वर्ष बताया ।
पकडी गयी मोटरसाईकिल का नम्बर प्लेट नही था मोबाईल एप पर चेचिस न0 से चेक किया गया तो वाहन सं0 UP 50 AR 0343 चेचिस नम्बर MBLHAIZACF9M11499 इन्जन न0 HA12EMF9M11989 पाया गया जिसके सम्बन्ध में थाना निजामाबाद पर मु0अ0स0 49/22 धारा 379 भा0द0वि पंजीकृत है ।
पकड़े गये ब्यक्ति का यह कृत्य धारा 411 भा0द0वि का अपराध होना पाया गया । अभि0 को कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय 21.45 बजे अम्बारी चौराहे पर से गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस मे लिया गया । अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त
राहुल उर्फ वीरेन्द्र पुत्र प्रदुम्न निवासी सदरपुर बरौली थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 26 वर्ष
बरामदगी
एक अदद चोरी की मो0सा0 हीरो आई स्मार्ट
सम्बन्धित अभियोग

  1. मु0अ0सं0 67/2022 धारा 411 IPC थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़
    आपराधिक इतिहास
  2. मु0अ0सं0 67/2022 धारा 411 IPC थाना फूलपुर आजमगढ़
  3. मु0अ0स0 49/22 धारा 379 भा0द0वि थाना निजामाबाद
  4. मु0अ0सं0103/2021 धारा 379 भादवि थाना अहरौला जनपद आजमगढ़
  5. मु0अ0सं0276/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना फूलपुर जमपद आजमगढ़
    गिरफ्तार करने वाली टीम
  6. उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार सिंह
  7. का0 वीरेन्द्र कुमार यादव
  8. का0 ताहिर अली

थाना- महराजगंज
40 लीटर अवैध शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 25.02.22 को थानाध्यक्ष हीरेन्द्र प्रताप सिंह मय हमराह के द्वारा अभियुक्त सुबाष साहनी पुत्र स्व0 राजदेव साहनी सा0 आराजी मलहपुरवा थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ को दो 40 लीटर अवैध शराब के साथ वहद् ग्राम बन्धा रोड मलहपुरवा ढाला से समय करीब 18.45 बजे गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त
अभियुक्त सुबाष साहनी पुत्र स्व0 राजदेव साहनी सा0 आराजी मलहपुरवा थाना महराजगंज जनपद आजमगढ
बरामदगी
40 लीटर अवैध कच्ची शराब
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 52/22 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
SO हीरेन्द्र प्रताप सिंह मय हमराह का0 नितीश कुमार मल्ल, म0का0 मधुबाला यादव, म0का0 खुशबू सिंह

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरीश रावत बोले पिछ्ली बार मुझसे एक त्रुटि रह गई थी, जानिए आखिर कौन सी है वह त्रुटि,

Sat Feb 26 , 2022
देहरादून: पूर्व सीएम हरीश रावत जैविक खेती को बढ़ावा देने की पहल करते रहते हैं, जिसके लिए वो भी आगे आते रहते हैं। कभी हरीश रावत नींबू पार्टी तो कभी काफल पार्टी के साथ ही भट्ट की दाल, गहत की दाल और झंगोरे की खीर लोगों को परोसते दिखाई देते हैं। […]

You May Like

Breaking News

advertisement