आज़मगढ़ः अवयस्क लड़की के बिजली के खम्भे मे बांधकर भ्रष्टाचारी पूर्व मारने पीटने वाला काम करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

थाना- बरदह
अवयस्क लड़की के बिजली के खम्भे मे बांधकर भ्रष्टाचारी पूर्व मारने पीटने वाला काम करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
1.पूर्व की घटना/इतिहास का विवरण / गिरफ्तारी का विवरण -दिनांक 22.010.22 को वादी श्री रामकेश राम पुत्र स्व0 राजकुमार सा0 हदीशा दयालपुर थाना बरदह आजमगढ ने थाना स्थानीय शिकायत कि दिनांक 18.10.22 को 7.00 बजे अन्य सुरेन्द्र द्वारा अपने अंकल रामाश्रय की मोबाइल चोरी के आरोप में पीड़ित के लड़के के रोशन की उम्र 10 साल को घर से ले गए और अपने घर के अधिकार में बिजली के खम्भे मे हाथ पैर बांधकर मोबाइल के बारे में पूछने वाले प्रार्थी के नाबालिग बेटे को करारा मारा गया, के संबंध मे मु0अ0सं0 344/22 धारा 323,342,504,506, भादवि व 75 किशोर न्याय (बच्चो की देखभाल एवं संरक्षण) अधि0 2015 बनाम सुरेन्द्र पुत्र श्रीराम सा0 हदीशादयालपुर थाना बरदह आजमगढ, शे विवेचना उ0नि0 श्री कमला सिह, द्वारा की जा रही थी। विवेचना के क्रम में मुकदमा आता है धारा 307/120बी भादवि की वृद्धिोत्तरी व अभि0गण रामाश्रय पुत्र देवनन्दन, संजय पुत्र रामबली ,

                         दिनांक 16.11.22  को  उ0नि0 कमला सिंह यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त रामाश्रय पुत्र देवनंदन उम्र 58 वर्ष सा0 हदिशा दयालपुर थाना बरदह जनपद आजमगढ को  देवगांव गोडहरा रोड हदिशा मोड के पास से समय करीब 11.10 बजे हिरासत में लिया गया एवं नियमानुसार मा0न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु हिदायत मुनासिब कर रवाना किया गया ।

पंजीकृत अभियोग-
1- मु0अ0स0 – 344/22 धारा 323,342,504,506, भादवि व 75 किशोर न्याय(बच्चो की देखभाल एवं संरंक्षण) अधि0 2015
गिरफ्तार अभियुक्त –
1- रामाश्रय पुत्र देवनन्दन उम्र 58 वर्ष सा0 हदिशा दयालपुर थाना बरदह जनपद आजमगढ
पुलिस टीम-
1- कमला सिंह यादव ( उ0नि0 ) राजित प्रसाद (आरक्षी )थाना बरदह जनपद आजमगढ ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कन्नौज का औचक निरीक्षण

Wed Nov 16 , 2022
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कन्नौज का औचक निरीक्षण ✍️कन्नौज l जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखाई देता है उसी के चलते ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विनोद दीक्षित चिकित्सालय कन्नौज का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए […]

You May Like

Breaking News

advertisement