आज़मगढ़:अखिल भारतीय किसान महासभा के संयोजन समिति की बैठक हुई संपन्न

रिपोर्ट पदमाकर पाठक

अखिल भारतीय किसान महासभा के संयोजन समिति की बैठक हुई संपन्न

आजमगढ़।20 अक्टूबर दिन बुधवार को अखिल भारतीय किसान महासभा आजमगढ़ के संयोजन समिति की बैठक शहीद कुवंर सिंह उद्यान में हुई, बैठक में लखीमपुर खीरी के किसानों की हत्या की साजिश करने वाले गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी को मंत्री मंडल से तत्काल बर्खास्त करने, तीनों काले कृषि कानून वापस लेने, किसानों के धान की सरकारी खरीद की न्याय पंचायत स्तर पर खरीद की गारन्टी करने, भारी बारिश के चलते जिले में भारी पैमाने पर फसलों को की क्षति हुई है सर्वे कराकर किसानों को प्रति एकड़ 30 हजार रुपये क्षति पूर्ति देने, और इन्हीं तमाम सवालों पर गांवों में अभियान चलाते हुए 26 अक्टूबर को लखनऊ के गंगा प्रसाद मेमोरियल हॉल में अखिल भारतीय किसान महासभा के तरफ से होने वाले कनवेंशन में पहुंचने का निर्णय लिया गया बैठक को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड जयप्रकाश नरायन ने कहा कि मोदी सरकार अपने दो गुजराती कारपोरेट मित्रों पर मेहरबान है खेती से लेकर उद्योग तक को एक एक कर के अपने मित्रों को औने पौने दाम पर सौंप रही है और किसान खेती बचाने के सवाल पर सड़कों पर है और उनकी बात को अनसूना कर रही है इतना ही नहीं किसनों को बदनाम करने का हर हथकण्डे अपना रही है और देश की जनता को इन्हीं कम्पनियों का गुलाम बना रही है देश का किसान जाग चुका है और इसका माकूल जबाब इन्हें देगा. बैठक में किसान महासभा के जिला संयोजक कामरेड विनोद सिंह, भाकपा माले राज्य स्थाई समिति सदस्य कामरेड ओमप्रकाश सिंह, राम जीत प्रजापति, रामकृष्ण यादव, ब्रिजेश नरायन, मंगल यादव, सुदर्शन राम, बसन्त, कालिका, चन्द्र शेखर, आदि ने बैठक में अपनी बात रखी और बैठक में शामिल रहे।

विनोद सिंह ए. आई. के. एम

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

स्टोरी: तीन तलाक के बाद सुसराल में रहकर इंसाग के लिए लड़ रही जंग!

Wed Oct 20 , 2021
रुड़की स्टोरी ,तीन तलाक के बाद सुसराल में रह कर इंसाग के लिए लड़ रही जंग एंकर ,रुड़की के गुलाब नगर की रहने वाली एक युवती का विवाह 23 ,जुलाई 2020 में बड़ी धूमधाम के साथ ज्वालापुर के एक युवक के साथ किया गया पर उसके पति ने उस पर […]

You May Like

advertisement