आज़मगढ़: आनंद मोहन संयोजक,अरसलान मोहसिन अध्यक्ष, नवीन कुमार महासचिव तो सुनील यादव बने टीपीएसएस प्रधान सचिव सिकटी

आनंद मोहन संयोजक,अरसलान मोहसिन अध्यक्ष, नवीन कुमार महासचिव तो सुनील यादव बने टीपीएसएस प्रधान सचिव सिकटी।।

सिकटी (अररिया)
टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई अररिया जिलाध्यक्ष आफताब फिरोज़, जिला वरीय उपाध्यक्ष दीनबंधु यादव, कार्यकारी जिलाध्यक्ष मेराज़ ख़ान, जिला उपाध्यक्ष प्रीति सिंह, जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार मण्डल, जिला सचिव वीरेंद्र कुमार, जिला कोषाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता, कुर्साकांटा प्रखंड अध्यक्ष दीप रतन राय, कुर्साकांटा प्रखंड संयोजक निशांत कुमार, पलासी प्रखण्ड अध्यक्ष भुपेश कुमार विश्वास और प्रखंड संयोजक धीरेन्द्र कुमार निषाद के निगरानी में +2 राजकीय उच्च विद्यालय बरदाहा के सभागार में टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई सिकटी का गठन कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। बैठक में बकाया अंतर वेतन भुगतान, नवनियुक्त शिक्षकों के सेवा पुस्तिका संधारण, डॉक्यूमेंट अपलोडिंग तथा टीईटी शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं और उसके समाधान पर भी चर्चा की गई ।
बैठक में पर्यवेक्षक कुर्साकांटा प्रखंड अध्यक्ष दीप रतन राय और संयोजक श्री निशांत कुमार के पर्यवेक्षण में लोकतांत्रिक तरीके से निम्नलिखित शिक्षकों को प्रखंड कमेटी में जिम्मेदारी सौंपी गई आनंद मोहन यादव प्रखंड संयोजक, अरसलान मोहसिन प्रखंड अध्यक्ष, नवीन कुमार महासचिव, सुनील कुमार यादव प्रधान सचिव, शाहनवाज़ आलम वरीय उपाध्यक्ष, सुधीर रंजन कोषाध्यक्ष,मीर शहज़ाद प्रखंड प्रवक्ता, नदीम अख़्तर सोशल मीडिया प्रभारी, दीपक कुमार राय, दीपक कुमार साह, निसार नज़र तथा भागीरथ ठाकुर प्रखंड उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए, अनिरुद्ध सिंह,आशीस कुमार, चन्द्र प्रकाश तथा अजीत कुमार सिंह प्रखंड सचिव निर्वाचित हुए। जिला प्रतिनिधि के रूप में सलमान, नितीश और इशार अहमद को सर्वसम्मति से नामित किया गया।इस मौके पर जिलाध्यक्ष आफताब फिरोज़ ने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से मजबूत प्रखंड कमेटी का गठन हुआ है। अब हम अपनी मांगों को और मजबूती से रख सकेंगे। अपने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से हम अपनी चिर – परिचित मांग राज्य कर्मी का दर्जा, जिला संवर्ग के शिक्षकों के बराबर वेतन एवं पेंशन को लागू करा कर ही दम लेंगे। जिला उपाध्यक्ष प्रीति सिंह ने कहा कि शिक्षक से बड़ा कोई पद नहीं होता है सभी साथी अपने अधिकारों के लिए संघर्षरत रहें लेकिन निष्ठापूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन भी करते हैं। मेराज़ ख़ान ने कहा कि सभी नए साथी बहुत ही ऊर्जावान हैं हम सब मिलकर संघर्ष जारी रखेंगे पारा-78 में माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए सुझाव के अनुरूप हम टीईटी शिक्षकों को बेहतर स्केल जरूर मिलेगा इसके लिए हमें एकजुट होकर भविष्य में बड़ा आन्दोलन कर अपना संख्याबल प्रदर्शित करना होगा। दीनबंधु यादव ने कहा कि पूर्व में भी टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने टीईटी शिक्षकों के हित में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई है। आगे भी वे मजबूती के साथ अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रखते रहेंगे। हम सभी मिलकर अपनी मांगों को लागू कराने में सक्षम हों।विजय कुमार गुप्ता ने टीईटी शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि हम टीईटी शिक्षकों की पहचान चॉक डस्टर है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जयराम महिला बी.एड. कालेज में संविधान दिवस मनाया गया

Sat Nov 26 , 2022
जयराम महिला बी.एड. कालेज में संविधान दिवस मनाया गया। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 छात्राओं ने संविधान में दिए गए मौलिक कर्तव्यों को निभाने का संकल्प लिया। कुरुक्षेत्र, 26 नवम्बर : देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन […]

You May Like

Breaking News

advertisement