आज़मगढ़:60 लीटर अपमिश्रित शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार


पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण एवं वांछित,ईनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी तथा अवैध मादक पदार्थो पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान अवैध शराब निष्कर्षण में क्षेत्र में सहदेवगंज बाजार में मौजूद थे कि जरिये मुखविर खास सूचना मिला कि ग्राम नौबरार देवारा जदीद किता 1 कुर्मियान ढाला के तिराहा पर 03 व्यक्ति 20-20 लीटर के जरिकेनों में अवैध अपमिश्रित शराब बेच रहे है । जिसको बेचने के लिए यूरिया और फिटकिरी मिलाकर तीव्रता बढ़ा देते है । हमराहीगण को उक्त सूचना से अवगत कराकर मय पुलिस बल के साथ मुखबिर के बताये हुए स्थान पर पहुचे कि उक्त तीनो व्यक्ति पुलिस बल को देखकर भागने लगे पुलिस बल द्वारा दौडाकर एक व्यक्ति को मौके पर समय करीब 20.30 बजे पकड़ लिया गया और दो व्यक्ति मौके से उँची – नीची भूमि की फायदा उठाकर भागने में सफल रहे । पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए पास में रखे जरिकेनो व पन्नी में रखी वस्तु और भागने वाले व्यक्तियों के बारे में पूछा गया तो उसने अपना नाम मदन यादव पुत्र राजदेव यादव निवासी नौबरार देवारा जदीद किता प्रथम (कुर्मियान टोला) थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ व पास में रखे 03 जरिकेनो में 20-20 लीटर अवैध अपमिश्रित शराब (कुल- 60 लीटर ) व पालीथीन में यूरिया व फिटकिरी बरामद हुआ तथा फरार अभियुक्त गण का नाम रजिन्दर यादव पुत्र रामकेवल यादव उर्फ बुढ़ाई यादव निवासी नौबरार देवारा जदीद किता प्रथम थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ व दूसरा सूर्यभान साहनी पुत्र रामसकल साहनी निवासी कुडही थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ बताया । बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 159/21 धारा 272, 273 IPC व 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:10 लीटर देशी शराब,एक अदद मोटरसाइकिल के साथ 25 हजार रूपये का ईनामिया , D-74 गैग का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार

Wed May 26 , 2021
कुछ दिन पूर्व थाना पवई जनपद आजमगढ़ और जनपद अम्बेडकरनगर मे जहरीली शराब पीने से कुछ लोग की मृत्यू हो गई । जिसके सम्बन्ध में थाना पवई मे मु0अ0सं0 58/21 धारा 419/420/272/273/120-B भादवि व 60(A) अधि0 व मु0अ0सं0 59/2021 धारा 419/420/467/468/471/272/273 भादवि व 60(A) आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया । […]

You May Like

Breaking News

advertisement