आजमगढ़।उत्सव की तरह मनाया जाएगा हिन्दू नव वर्ष, तीन चरणों में आयोजित होंगे कार्यक्रम

आजमगढ़।उत्सव की तरह मनाया जाएगा हिन्दू नव वर्ष, तीन चरणों में आयोजित होंगे कार्यक्रम
बता दे कि हिंदू नव वर्ष चेतना समिति आर्यमगढ़ के तत्वधान में एक आवश्यक बैठक शहर के अग्रवाल धर्मशाला में आहूत की गई। समिति अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के संभ्रांत सनातनी बंधु एकत्रित हुए। बैठक में हिंदू नव वर्ष उत्सव को मनाने की रूपरेखा पर विशेष चर्चा हुई। जिसमें तीन चरणों में इस उत्सव को मनाया जाना है। जिसके प्रथम चरण में 25 मार्च को डीएवी डिग्री कॉलेज से शहर के विभिन्न मार्गों से बाइक रैली निकाली जानी है। उत्सव के द्वितीय चरण में 27 मार्च को चंद्रमा ऋषि आश्रम पर दीपोत्सव कार्यक्रम के तहत 51 हजार दीप जलाए जाने है। उत्सव के तीसरे चरण में 29 मार्च को डीएवी इंटर कॉलेज में सांस्कृतिक संध्या के तहत विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर सभी सनातनी भाइयों और बहनों को हिंदू नव वर्ष की बधाई पेस की जाएगी। बैठक में मुख्य रूप से कामेश्वर सिंह, गौरव अग्रवाल, जिला प्रचारक आशुतोष, अरुण पाल, जयनाथ सिंह, अखिलेश मिश्र गुड्डू, ध्रुव सिंह, श्रेय अग्रवाल(अंकित), सुधीर अग्रवाल, ऋत्विक जायसवाल, बंदना सिंह, गौरव सिंह, आदित्य गांधी, ज्ञान प्रकाश, अजय अग्रवाल, तेज प्रताप पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
