आज़मगढ़:सहायक प्रोफेसर (गेस्ट फैकल्टी) प्राणी विज्ञान विभाग को अकारण शिक्षकों की सूची में सम्मिलित न किए जाने को लेकर धरना जारी

आजमगढ़। नगर के पहाड़पुर स्थित शिब्ली नेशनल कॉलेज में डॉक्टर इफ्कत जहां तदर्थ सहायक प्रोफेसर (गेस्ट फैकल्टी) प्राणी विज्ञान विभाग को अकारण शिक्षकों की सूची में सम्मिलित न किए जाने एवं शिब्ली कॉलेज से डॉक्टर इफ्कत जहां को बिना किसी कारण के निकाले जाने को लेकर शिब्ली कॉलेज के प्रबंध समिति के सदस्यों का मौन धरना आज छठवें दिन भी मौन धरना जारी रहा। धरने का समर्थन करती हुई। मिनी आईटीआई के मुख्य उद्देश्य का सोफिया बानो ने कहा कि एक महिला जो कॉलेज के अंदर कार्यकर्ता थी क्या कारण है कि 80 लोगों में सिर्फ एक महिला को ही निकाला गया है इससे साफ जाहिर हो रहा है कि महिला का तुष्टिकरण हो रहा है उसका उत्पीड़न हो रहा है सवाल यह उठ रहा है कि 80 लोगों में क्या कमेटी को एक महिला ही दिखाई दी थी कोई पुरुष नहीं दिखाई दिया जो कि एक महिला को निकाला गया है यह तो प्रबंध समिति से यह प्रश्न पूछना चाहिए कि इसका जवाब दिया जाए कि आपने 80 लोगों में से आखिर एक ही क्यों चुना निकालने के लिए वह भी महिला को क्या महिला ही मिली थी निकालने के लिए इससे साफ जाहिर हो रहा है की कमेटी के अंदर भेदभाव की भावना उत्पन्न हो गई है एक कहावत है अबला तेरी यही कहानी, अल्लामा शिब्ल नोमानी की सरजमी से उनकी तकलीफ दी जा रही है भ्रष्टाचार को उजागर किया जा रहा है एक महिला के मान सम्मान के लिए आगामी 18 तारीख को धरना स्थल पर शिवली डे मनाने का फैसला किया गया है। धरना स्थल पर मौजूद धरने का समर्थन करते हुए पुरुषोत्तम राम ने कहा कि भ्रष्टाचार महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है मैं इनका समर्थन करता हूं यह मानवता की लड़ाई है इसमें जब तक विजय हासिल नहीं होगी तब तक यह धरना चलता रहेगा। इस अवसर पर मोहम्मद असलम एजुकेट मिर्जा आरिफ बेग एडवोकेट मिनी आईटीआई के मुख्य अनुदेशिका सुफिया बानो, मिर्जा आरिफ बेग एडवोकेट, पुरुषोत्तम राम गुप्ता ,महमूद अहमद खान, मोहम्मद अफजाल, मंतराज यादव, आदि लोग उपस्थित थे।
ब्यूरो रिपोर्ट रामजीत आजमगढ़

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्रीमद् भागवत कथा में सुनाया गौवर्धन पूजा प्रसंग

Thu Nov 18 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 कुरुक्षेत्र,17 नवंबर : सन्निहित सरोवर स्थित प्राचीन श्री दुखभंजन महादेव मंदिर में कार्तिक मास के उपलक्ष्य में करवायी जा रही श्रीमद्भागवत क‌था में कथाव्यास शुकदेव आचार्य ने श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं और गौवर्धन पूजा के प्रसंग विस्तार से सुनाए।मुख्य यजमान कंवर […]

You May Like

Breaking News

advertisement