आजमगढ़ अटेवा के कर्मचारियों ने ठाना है पुरानी पेंशन लागू कराना है कलम चलाओ आंदोलन बढ़ाओ

आजमगढ़ अटेवा के कर्मचारियों ने ठाना है पुरानी पेंशन लागू कराना है कलम चलाओ आंदोलन बढ़ाओ
आज दिनांक 21 दिसंबर 2025 दिन रविवार को गोदाम घाट पर ग्राम पंचायत बाग लखराव में पौधा रोपण के माध्यम से ओपीएस की मांग करते हुए ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा आम का पौधा चितवन का पौधा लगाते हुए ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ की तरफ से गुलाब चौरसिया ने बताया कि देश के जवान उनके लिए वृक्षारोपण के माध्यम से पुरानी पेंशन की मांग करते हुए देश के प्रधानमंत्री से प्रदेश के मुख्यमंत्री से अपील करते हुए सरहद पर अपनी जान के न्योछावर करने वाले शहीदों के लिए पुरानी पेंशन लागू होना चाहिए हर दिन बेहतर बनने की कोशिश करो सफलता अपने आप पीछे आएगी पुरानी पेंशन लागू होकर रहेगी। सुनील सिंह ने बताया कि निंदा से घबराकर अपने लक्ष्य को ना छोड़े क्योंकि लक्ष्य मिलते ही निंदा करने वालों की राय बदल जाती है ओपीएस जब तक लागू नहीं होती है तब तक लड़ाई जारी रहेगा,अभय चौहान ने बताया कि हम लोग लगातार लड़ाई लड़ रहे हैं कि हमारा बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन लागू होना चाहिए जब तक लागू नहीं होती तब तक इसी तरह लड़ाई चलती रहेगी सुनील यादव ने बताया कि ओपीएस की लड़ाई देश के सभी कर्मचारी लगातार लड़ रहे हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु जी के नेतृत्व में जब तक पुरानी पेंशन लागू नहीं होती है तब तक इसी तरह लड़ाई जारी रहेगी अटेवा के बैनर तले सभी कर्मचारी एक जुट होकर अपने हक के लिए इसी तरह लड़ते रहेंगे जय युवा जय अटेवा आज के पौधारोपण में अटेवा के मीडिया प्रभारी गुलाब चौरसिया कार्यालय सचिव सुनील सिंह ब्लॉक प्रवेक्षक अभय चौहान सुनील यादव रामबदन यादव रामहित यादव टाइगर साहिल आदि लोग मौजूद रहे ग्राम पंचायत बाग लखराव गोदाम घाट जनपद आजमगढ़




