आज़मगढ़: आजमगढ़ संवेदनशील इलाकों में फोर्स तैनात व ड्रोन कैमरे से की जा रही निगरानी, कानपुर हिंसा के बाद बरती जा रही सावधानी

रिर्पोट पदमाकर पाठक

आजमगढ़ संवेदनशील इलाकों में फोर्स तैनात व ड्रोन कैमरे से की जा रही निगरानी, कानपुर हिंसा के बाद बरती जा रही सावधानी।

आजमगढ़।कानपुर में बवाल के चलते पूरे प्रदेश में सतर्कता बरतने के लिए सरकार द्वारा निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में आजमगढ़ जिले के संवेदनशील इलाकों में जुमे की पहली नमाज को लेकर भारी मात्रा में फोर्स तैनात कर दी गयी। इतना ही नहीं जनपद के प्रमुख चौराहों व बाजारों में सिविल ड्रेस में भी जवानों की ड्यूटी लगाई गई है जो अराजकतत्वों पर पैनी नजर रखेंगे। बता दें कि नूपुर शर्मा द्वारा पैगम्बर मोहम्मद पर टिप्पणी के बाद कानपुर में बवाल हो गया था।
आजमगढ़ जिले में नमाज को लेकर जिला प्रशासन द्वारा बरती जा रही सतर्कता के कारण तकिया व अन्य इलाकों के लोग अपनी दुकानें बंद रखी है, जिले के सबसे संवेदनशील इलाकों में गिने जाने वाले इस इलाके में पैरामिलिट्री फोर्स लगाई गई है। कानपुर हिंसा के बाद जहां पूरे प्रदेश में सतर्कता बरतने के निर्देश सरकार ने दिए हैं ऐसे में आजमगढ़ जिले में पुलिस प्रशासन और पैरामिलिट्री की टीम संवेदनशील इलाकों में तैनात है किसी तरह की अराजकता हो उसको लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। जिले की जमा मस्जिद, तकिया समेत कई इलाकों में सतर्क बढ़ती जा रही है उन स्थानों पुलिस के पुलिस, सीआरपीएफ के अलावा इंटेलीजेंट को भी लगाया गया है जो शहर के प्रमुख चौराहों और बाजारों में फोर्स की सिविल ड्रेस में तैनात किए गए हैं जो अराजक तत्वों पर नजर रखेंगे। एसपी ने बताया कि तीन कंपनी पीएसी व ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया जा रहा है। आचार संहिता के चलते लोगों से अपील से करी जा रही है। इतिहात के तौर पर हर जगह फोर्स लगाई गई।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर हुई 3235 गर्भवती की प्रसव पूर्व जाँच

Fri Jun 10 , 2022
रिपोर्ट पदमाकर पाठक प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर हुई 3235 गर्भवती की प्रसव पूर्व जाँच। आजमगढ़।जनपद के सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर वृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया गया | हर माह की नौ तारीख को आयोजित होने वाले इस दिवस पर गर्भवती को निःशुल्क […]

You May Like

Breaking News

advertisement