आज़मगढ़:पीएम नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

पीएम नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन पर
भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

आजमगढ़। पीएम नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन को भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सेवा दिवस के रूप में मनाते हुए आज मंडलीय जिला अस्पताल सदर में युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष निखिल राय की अध्यक्षता में रक्तदान का कार्यक्रम किशन सिंह के संचालन में आयोजित हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गन्ना मंत्री सुरेश राणा राज्यमंत्री रहे, जिनके आगमन पर निखिल राय द्वारा फूलमाला पहनकर जोरदार स्वागत किया गया। इस रक्तदान कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटकर किया गया।
रक्तदान के इस कार्यक्रम में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे गर्मजोशी के साथ रक्तदान किया गया।
इस अवसर पर युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष निखिल राय ने कहाकि पीएम मोदी के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी के रूप में देश को एक ऐसा सशक्त व निर्णायक नेतृत्व मिला है, जिसने दशकों से अपने अधिकारों से वंचित करोड़ों गरीबों को विकास की मुख्यधारा से जोड़कर न सिर्फ उन्हें समाज में गरिमामय जीवन दिया बल्कि अपने अथक परिश्रम से विश्वभर को यह दिखाया कि एक प्रजावत्सल नेतृत्व कैसा होता है।
इस मौके पर युवा मोर्चा उपाध्यक्ष संदीप सिंह रिंकू द्वारा मुख्य अतिथि का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और अपने समर्थकों द्वारा भारी संख्या में रक्तदान कराया गया।
इसकी अध्यक्षता कर रहे महामंत्री श्री कृष्ण किशन भैया ने कहा राजनिति में समाज सेवा को वरीयता देना ही एक मात्र लक्ष्य होगा युवा मोर्चा के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने किया रक्तदान इस मौके पर अभिषेक राय, सफिक सिद्धकी, बृजेश चौरसिया, विवेक सिंह, श्रीकृष्ण किशन, मिलिंद सिंह, विनायक सरदार, शिवम मिश्र, अश्वनी मिश्र, शौर्य सिंह कौशिक, अमन श्रीवास्तव, अरविन्द कुमार वर्मा, हरेन्द्र निषाद, रोहित उपाध्याय, शिवम, वेदांगी राय, अविनाश गोंड, मिथिलेश साहू, पंकज सिंह, अजय सरोज, अवनीश सिंह, अश्वनी मौर्या, दिवाकर गिरी, दीपक मौर्या, गौतम राय, शैलेश कुमार सोनकर, सुभाष सिंह, सूर्य प्रकाश सिंह मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आदेश अस्पताल द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में हुई 675 रोगियों की जांच

Sun Sep 19 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877छाया- वीना गर्ग। 15 चिकित्सकों की टीम ने रोगियों का चेकअप किया, दवाईयां भी नि:शुल्क वितरित की। अम्बाला :- रविवार को आदेश अस्पताल व मैडिकल कॉलेज मोहड़ी की ओर से अंबाला के गुरूद्वारा श्री पंजोखरा साहिब में लगाए गए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर […]

You May Like

advertisement