आज़मगढ़:दबे कुचले कमजोर वर्गों के साथ शोषित वर्गों का सहयोग निरंतर कर रही भाजपा सरकार- शिवमोहन शिल्पकार


आज आजमगढ़ अखिल भारतीय ठठेरा, कसेरा ,ताम्रकार महासभा एवं पूर्वांचल जनमोर्चा का संयुक्त बैठक संपन्न हुआ बैठक की अध्यक्षता महासभा जिला अध्यक्ष दिलीप शिल्पकार एवं संचालन राजाराम पासवान ने किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महासभा एवं मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव मोहन शिल्पकार ने अपने वक्तव्य मे बताया कि आज उत्तर प्रदेश समेत तीन और राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की जीत लोकतंत्र की जीत है यह परिवर्तन उन वर्गों की देन है कि जो कभी अपने हक अधिकारों से वंचित रहते थे जब से भारत के अंदर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तब से उस दबे कुचले कमजोर वर्गों के साथ शोषित वर्गों का सहयोग निरंतर कर रही है इस देश का अति पिछड़ा वर्ग जो 44% में है वह सदैव भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में है और आगे भी रहेगा यह जीत अति पिछड़ा वर्गों की जीत है जिस में अपनी अहम भूमिका निभाने वाला ठठेरा ,कसेरा , ताम्रकार, बढ़ई, लोहार, स्वर्णकार, कुंभकार, नाई, शिल्पी पत्थर कट समेत वह हर अति पिछड़ा वर्ग भारतीय जनता पार्टी को एक-एक अपना मत दिया है जिससे परिवर्तन होकर पुनः सरकार भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश के ओजस्वी तेजस्वी महा योगी आदित्यनाथ पुनः मुख्यमंत्री बनने का सौभाग्य प्राप्त किया हम लोग हार्दिक अभिनंदन एवं कोटि-कोटि बधाई एवं शुभकामना देते हैं इसी क्रम मेंश्री शिल्पकार ने कहा कि हमारे वर्ग
के साथ ही हमारे पूर्वांचल जन मोर्चा के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने अपने अथक प्रयास कर भारतीय जनता पार्टी को विजयश्री दिलाने का काम किया मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं जो लोग मेरे आग्रह को स्वीकार कर पुनः सरकार बनाने का काम किया हमके सदा ऋणी रहेंगे उनका आभार व्यक्त करता हूं
बैठक में उपस्थित सर्वश्री:- रामसरन राम ,जयराम यादव, रामप्यारे यादव, जगदीश गुप्ता, ओमप्रकाश ठठेरा, बजरंगी ठठेरा, मन्नत ठठेरा, कमलेश ठठेरा, प्रमोदविश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा हथोड़ा, रामलगन विश्वकर्मा, श्रीमती कौशल्या राजभर, प्रीतम राजभर, प्रमिला देवी, सोनी देवी समेत अनेकों लोग उपस्थित रहे!
भवदीय

             शिव मोहन शिल्पकार
                राष्ट्रीय अध्यक्ष

अखिल भारतीय ठठेरा, कसेरा, ताम्रकार महासभा
मोबाइल नंबर:-9473834171
व्हाट्सएप नंबर:-9807120370

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: 23 मार्च 1931 को स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूत भगत सिंह, राजगुरू एवं सुखदेव को एक साथ फांसी दी गयी थी - जिलाधिकारी

Thu Mar 24 , 2022
आजमगढ़ 23 मार्च– आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत दो दिवसीय रंग दे बसंती कार्यक्रम (22 मार्च एवं 23 मार्च 2022) के अंतर्गत में आज अंतिम दिन शहीद कुंवर सिंह स्माकर उद्यान सिविल लाइन आजमगढ़ में शहीदी दिवस-स्वतंत्रता संग्राम के अमर नायकों भगत सिंह, राजगुरू एवं सुखदेव की शहादत दिवस […]

You May Like

advertisement