आज़मगढ़:सीओ ने पत्रक लेने से किया इन्कार, बीजेपी कार्यकर्ता मे आक्रोशितसीओ ने पत्रक लेने से किया इन्कार, बीजेपी कार्यकर्ता मे आक्रोशित

आजमगढ़| जिले मे हो रहे गौ हत्या व अवैध रुप से चल रहे सलाटर हाऊस व पशु तस्करो के खिलाफ कार्रवाई न किये जाने को लेकर क्षुब्ध जिले के पदाधिकारी, प्रतिनिधि मंडल व हिन्दू सगठन पुलिस के कार्य शैली से नाराज हो पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपने के पुलिस कार्यालय पहुचे | वही बीजेपी जिला उपाध्यक्ष हरिबश मिश्रा सीओ सिधार्थ तोमर से मामले को अवगत कराने व पत्रक देने के लिए बीजेपी उपाध्यक्ष पहुंचे तो सीओ सिधार्थ तोमर ने पत्रक लेने से इन्कार कर दिया और अपने आफिस से उठकर चले गये बीजेप जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा ने बताया यह बहुत दुखद ही घटना है गोकशी मामले को पुलिस द्वारा संज्ञान में ना लेना कहीं नहीं कहीं पुलिस की संलिप्तता दर्शाती है गौ हत्या मामले को लेकर को लेकर पूरे जिले में कार्यकर्ताओं मैं पुलिस प्रशासन की रवैया काफी नाराज है घटना मुबारक पुर थाना क्षेत्र गोकशी को लेकर है प्रदेश सरकार द्वारा गोकशी व सलॉटर हाउस को अवैध करार देते हुए प्रशासन द्वारा सील करवा दिया गया है बीजेपी उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा नहीं बताया मुबारकपुर पुलिस के मिलीभगत से गौ तस्करों द्वारा गोकशी कराई जा रही है बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा गोकशी तस्करों के खिलाफ थाने पर शिकायत किया गया तो मुबारकपुर थाना इंचार्ज पुलिस पुलिस चौकी इंचार्ज आग बबूला होते हुए शिकायतकर्ता के ऊपर ही प्रताड़ित व कार्रवाई की धमकी दी गई मुबारकपुर कार्यकर्ताओं ने थाना अध्यक्ष चौकी इंचार्ज को लेकर कार्यकर्ताओं में बहुत ही आक्रोश है बीजेपी उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा नहीं बताया रौनापार थाना क्षेत्र में भी गौ तस्करों को मांस सहित कार्यकर्ताओं ने पकड़वाया लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई न करके उन्हें थाने में बैठाया गया है बीजेपी उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा व कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक को सूचना देते हुए थाना अध्यक्ष और चौकी इंचार्ज कार्रवाई की मांग करते हुए निलंबित की मांग की है कार्यकर्ताओं ने कहा कार्रवाई ना होने पर इसकी सूचना पत्र द्वारा मुख्यमंत्री योगी जी महाराज को दी जाएगी कार्यक्रम में शामिल लोग विश्व हिंदू महासंघ प्रदेश मंत्री विष्डू कान्त चौबे विश्व हिंदू महा सघ जिला मंत्री गुलाब दीक्षित
गौरक्षा प्रकोष्ठ मण्डल प्रभारी हलधर दूबे अशवनी मिश्रा सौर्य सिंह कौशिक गौरव मिश्रा अर्पित राय आदि लोग मोजूद रहे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:कोरोना का पारा तेजी से गिरा , मिले 17 संक्रमित मरीज, सक्रिय मरीजों की संख्या 6 24कोरोना का पारा तेजी से गिरा , मिले 17 संक्रमित मरीज, सक्रिय मरीजों की संख्या 6 24

Fri May 28 , 2021
विवेक जायसवाल की रिपोर्ट बुढ़नपुर आजमगढ़ कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप तेजी से गिर रहा है । शुक्रवार को जिले में कोरोना संक्रमण का रफ्तार काफी कम रहा । कुल 17 नए संक्रमित मिले, सक्रिय मरीजों की संख्या है 624 जिले में कम हो रही संक्रमितों की संख्या […]

You May Like

Breaking News

advertisement