आज़मगढ़ :केंद्र सरकार ने एक साथ लाखों नौकरी का दावा किया है यह सब छलावा है -रामगोपाल यादव

आजमगढ़ में लोकसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी माहौल बनाने के लिए सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव आजमगढ़ पहुंचे। सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के हरबंशपुर में केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर रामगोपाल यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आजमगढ़ लोकसभा सीट को किसी भी कीमत पर समाजवादी पार्टी के पक्ष में जीतने की रणनीति बनाई। उन्होंने दावा किया कि इस बार धर्मेंद्र अखिलेश से जाते वोट से जीतेंगे उन्होंने कहा कि यह गलत बात है कि वोट जाति व धर्म के नाम पर पढ़ते हैं विधानसभा चुनाव में गाजीपुर, आजमगढ़, अंबेडकरनगर, मऊ जैसे जिलों में यादव मुस्लिम के अलावा सभी जातियों ने सपा को वोट दिया था। उन्होंने कहा कि जिन लोगों लोकतंत्र व संविधान पर विश्वास है वह सपा को वोट देगा। वहीं बीते विधानसभा चुनाव में बीएसपी को बीजेपी की बी टीम के तौर पर कार्य करने का दावा किया। कहा इस कारण बीएसपी को कौन वोट देगा। दंगा आरोपियों पर बुलडोजर पर रामगोपाल यादव ने कि हिंदुस्तान की कौन सी सीआरपीसी आईपीसी और संविधान में लिखा है कि इसने अपराध किया है उसका घर गिरा दो यह सरकार मनमानी कर रही है। रामगोपाल ने अधिकारियों को भी चेताया कि आज यह सरकार है लेकिन जो यह कारस्तानी हो रही है इसका मुकदमा 10 साल या 20 साल बाद भी लिखा जा सकता है। अगर यह सरकार नहीं रहेगी तो उनको दण्डित होना निश्चित है। वहीं समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ अपहरण का मामला उठाते हुए रामगोपाल ने कहा कि अरुणाचल में मनमाने तरीके से तैयार की गई इसके अलावा अन्य तरीके से भी एफआईआर की जा रही है। समय आने पर सपा के लोग सड़क पर उतरेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट का दुरुपयोग हो रहा है। पहले इनकम टैक्स किसी भी मामले को ईडी के पास भेजता था। अब इनकम टैक्स विभाग को बाईपास कर सीधे ईडी कार्रवाई कर रहा है। रामगोपाल यादव ने कहा कि जो भी केंद्र सरकार ने एक साथ लाखों नौकरी का दावा किया है यह सब छलावा है। नौकरियां तो बहुत खाली हैं लेकिन इस प्रकार से चुनाव के पहले यह सब किया जा रहा है, जब तक लोग फॉर्म भरेंगे एग्जाम होगा तब तक चुनाव आ जाएगा। उसके बाद मामला टल जाएगा। वही रामगोपाल ने आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में मंत्रियों की फौज उतारने के सवाल पर कहा कि केंद्र से लेकर यूपी तक सारा काम दो लोग कर रहे हैं। बाकी मंत्री खाली बैठे हैं। उनका काम केवल दस्तखत करना है। सभी मंत्री खाली हैं। इसलिए इनको आजमगढ़ के गांव में भेजा जा रहा है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने जारी की शिक्षकों, निदेशक सहित प्राचार्य के पद की विज्ञप्ति

Thu Jun 16 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 ऑनलाइन आवेदन 1 जुलाई से। कुरुक्षेत्र, 16 जून : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय प्रशासन ने 35 पदों की भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों 1 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक […]

You May Like

Breaking News

advertisement