आज़मगढ़: कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मनाई 78 वा जन्मदिवस

आज़मगढ़। शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पुष्पांजलि देकर मनाई गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शहर अध्यक्ष मोहम्मद नजम शमीम ने कहा कि राजीव गांधी ने अपना बचपन अपने दादा के साथ तीनमूर्ति हाउस में बिताया जहां इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री की परिचारिका के रूप में कार्य किया वह कुछ समय के लिए देहरादून के वेल्हम स्कूल गए लेकिन जल्द ही उन्हें हिमालय की तलहटी में स्थित आवासीय दून स्कूल में भेज दिया गया वहां उनके कई दोस्त बने जिन के साथ अजीवन दोस्ती रही बाद में उनके छोटे भाई स्वर्गीय संजय गांधी को भी इसी स्कूल में भेजा गया जहां दोनों लोग साथ रहे वह स्वभाव से गंभीर लेकिन आधुनिक सोच एवं निर्णय लेने की अद्भुत क्षमता वाले राजीव गांधी देश को दुनिया की उच्च तकनीकों से पूर्ण करना चाहते थे। जैसा कि वे बार-बार कहते थे। कि भारत की एकता को बनाए रखने के उद्देश्य के अलावा उनके अन्य प्रमुख उद्देश्यों में से एक है 21वीं सदी के भारत का निर्माण श्री गांधी सूचना क्रांति के जनक भी थे आज का डिजिटल इंडिया उन्हीं की देन है उनके प्रमुख कार्य पंचायती राज, नवोदय विद्यालय की स्थापना, मीजो़ शांति समझौता, पंजाब समझौता, असम समझौता, दलित अत्याचार निवारण अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट, दल बदल कानून, बेनामी लेनदेन निषेध अधिनियम, ऑपरेशन कैक्टस, इंदिरा आवास योजना, ऑपरेशन राजीव, ऑपरेशन फ्लावर्स और ब्लूमिंग, दूरसंचार, कंप्यूटर आदि उनके प्रमुख कार्य थे श्री बरकतुल्लाह बेग ने कहा कि गांधी इतनी लोकप्रिय थे की लोकसभा की 508 सीटों में 401 सीटें हासिल की थी इनको देश के इतिहास में सबसे बड़ा जनादेश प्राप्त हुआ था स्वर्गीय राजीव गांधी ने कंप्यूटर लाकर देश में लोगों को रोजगार से जोड़ा आज वर्तमान सरकार डिजिटल इंडिया का जो ढोल पीट रही है वह राजीव गांधी की ही देन है और अन्य वक्ताओं ने भी अपने अपने संबोधन किए कुशल संचालन रियाजुल हसन ने किया इस अवसर पर मोहम्मद आमिर, संदीप कपूर, नसीम अहमद, अजय गौतम, मोहम्मद अफजल, अल्ताफ रजा, सोनू प्रजापति, जावेद अहमद खान, मुश्फिक जमाली, शिबू, आदित्य सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट पदमाकर पाठक

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जन्माष्टमी के पावन पर्व पर भगवान श्री कृष्ण की कर्म भूमि कुरुक्षेत्र में प्रेरणा संस्था एवं वसुधैव कुटुंबकम् संस्कृति सेवा आयाम द्वारा आम व चीकू के पौधे लगाए

Sat Aug 20 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 सेक्टर 30 के जल घर में किया गया पौधारोपण। कुरुक्षेत्र, 20 अगस्त : जन्माष्टमी के पावन पर्व पर भगवान श्री कृष्ण की कर्म भूमि कुरुक्षेत्र में प्रेरणा संस्था एवं वसुधैव कुटुंबकम् संस्कृति सेवा आयाम के तत्वावधान में हरा भरा हो कुरुक्षेत्र […]

You May Like

advertisement