आज़मगढ़:कांग्रेसियों ने ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण को लेकर जुलूस निकाल कर किया प्रदर्शन

आजमगढ़ l जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रभारी मुबारकपुर विधानसभा जावेद मंदे के नेतृत्व में मुबारकपुर विधानसभा के नीबी खुर्द ग्राम वासियो के साथ कांग्रेसियों ने ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए जुलूस निकाला और कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरना दिया। और मांग की बाढ़ के स्थाई समाधान की व्यवस्था की जाय। किसानों की क्षतिग्रस्त झसब्जी की फसलों का मुआवजा दिया जाय। और गांव के पश्चिमी छोर से निकलने वाले खड़ंजे को हाईवे लिंक से जोड़कर ग्रामीणों के आवागमन की सुविधा बहाल की जाय।
कांग्रेस प्रवक्ता ओंकार पाण्डेय ने कहा जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में आजमगढ़ कांग्रेस ने हमेशा पीड़ितों की लड़ाई लड़कर उन्हें न्याय दिलाने का कार्य किया है। नीबी खुर्द के ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिये यदि प्रशासन शीघ्र आवश्यक कदम नहीं उठाता और उनके फसलों का उचित मुआवजा देता और रास्ते का निर्माण नहीं करता तो कांग्रेस पार्टी ग्रामीणों की मांगों के समर्थन में बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
कांग्रेस महासचिव जावेद मंदे ने कहा नीबी खुर्द गांव मेें लगभग एक सौ निषाद परिवार निवास करते हैं सब्जी की खेती उनकी आजीविका का साधन है। सिक्स लेन के निर्माण के लिए लगभग 100 बीघे जमीन से काफी मिट्टी उठायी गयी जिससे गांव के निकलने वाले रास्तों तक पर जलजमाव हो गया लोगों को सड़क तक पहुंचने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ा। सब्जी की सारी फसलें बर्बाद हो गयी गांव के लोगों के आवागमन के लिए कोई रास्ता तक नहीं बचा। गांव के पश्चिमी छोर से निकलने वाले एकमात्र खड़ंजे को हाईवे लिंक से जोड़ना अति आवश्यक है ग्रामीणों की सारी मांगे जायज है इसे शीघ्र पूरा करना चाहिये
इस मौके पर श्यामदेव यादव, मोहम्मद आमिर, डा० दिलीप राजभर, ज्ञानमती मौर्य, बाल किशुन निषाद, शंभू शास्त्री, दामोदर सिंह, ध्रुव कुमारर विरेंद्र चौहान कुणाल निषाद आदि लोग उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:बॉलीबॉल बालिका वर्ग में एस आर डी ए भी स्कूल ने +2 राज्यकीय गर्ल्स हाई स्कूल को फाइनल मुकाबला में अपनी जगह पक्की कर ली

Tue Oct 26 , 2021
बॉलीबॉल बालिका वर्ग में एस आर डी ए भी स्कूल ने +2 राज्यकीय गर्ल्स हाई स्कूल को फाइनल मुकाबला में अपनी जगह पक्की कर ली। पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन श्री संजीव मिश्रा सर ने खिलाड़ियों एवं खेल शिक्षकों को बधाई दी और फाइनल मुकाबला के लिए शुभकामनाएं दी। पूर्णिया संवाददाता […]

You May Like

advertisement