आज़मगढ़: प्रतिबंधित पशु की चोरी कर तस्करी व वध करने वाला 25 हजार का ईनामियां अपराधी पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार अवैध तमंचा कारतूस के साथ मोटरसाइकिल बरामद


थाना निजामाबाद

प्रतिबंधित पशु की चोरी कर तस्करी व वध करने वाला 25 हजार का ईनामियां अपराधी पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार अवैध तमंचा कारतूस के साथ मोटरसाइकिल बरामद

पूर्व की घटना– दिनांक 05.09.2023 को वादी मुकदमा अनिल प्रजापति पुत्र जगदीश प्रजापति निवासी मु0 हुसैनाबाद थाना निजामाबाद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि दिनांक 04.09.2023 की रात्रि में मेरे पशु को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लिया गया है, जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 389/23 धारा 379 भादवि0 पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया।
➡ दौरान विवेचना प्रकाश में आया कि उपरोक्त पशु की चोरी अभियुक्तों 1. मो0 अल्ताफ पुत्र लतीफ 2. शादाब पुत्र लतीफ 3. मो0 शमशाद पुत्र इसलाम 4. मो0 सरफराज पुत्र मुस्तफा निवासी मुइयामकदूमपुर थाना निजामाबाद आजमगढ ने किया है।
➡ दिनांक 04.10.2023 को उ0नि0 सूरज कुमार चौधरी मय हमराह ने मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश मे आये अभियुक्त मो0 अल्ताफ पुत्र लतीफ निवासी मुइयामकदूमपुर थाना निजामाबाद आजमगढ को मुखबिर की सूचना पर ग्राम मुइया मकदूमपुर से गिरफ्तार किया गया था तथा अभियुक्त 1. शादाब पुत्र लतीफ 2. मो0 शमशाद पुत्र इसलाम 3. मो0 सरफराज पुत्र मुस्तफा समस्त निवासी मुइयामकदूमपुर थाना निजामाबाद आजमगढ मौके से फरार हो गये। गिरफ्तार अभियुक्त मो0 अल्ताफ के पास से 27 किलोग्राम प्रतिबन्धित पशु का मांस, 01 लकडी का ठीहा और 01 चापड बरामद हुआ।
➡ गिरफ्तार अभियुक्त मो0 अल्ताफ ने बताया कि मैं अपने साथियों 1. शादाब पुत्र लतीफ 2. मो0 शमशाद पुत्र इसलाम 3. मो0 सरफराज पुत्र मुस्तफा समस्त निवासी मुइयामकदूमपुर थाना निजामाबाद आजमगढ के साथ मिलकर प्रतिबन्धित पशुओ को रात्रि में अगल – बगल के गांवो से चोरी और वध करके बेच देते है तथा दिनांक 04.09.2023 की रात्रि में हम लोगों ने ग्राम हुसैनाबाद से 01 प्रतिबन्धित पशु चोरी कर उसका वध कर बेच दिया था। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त मो0 अल्ताफ के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 433/23 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया था।
➡ फरार अभियुक्तों 1. शादाब पुत्र लतीफ 2. मो0 शमशाद पुत्र इसलाम 3. मो0 सरफराज पुत्र मुस्तफा समस्त निवासी मुइयामकदूमपुर थाना निजामाबाद आजमगढ के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा 25 – 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।
गिरफ्तारी का विवरण– आज दिनांक 12.10.2023 को उ0नि0 कैलाश सिंह यादव मय हमराह को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम हुसैनाबाद से प्रतिबन्धित पशु की चोरी और वध करके बेचने वाला अभियुक्त ग्राम बेगपुर आयमा कछनिया बाग की तरफ आ रहा है। इस सूचना पर उ0नि0 कैलाश सिंह यादव मय हमराह कछनिया बाग पहुंचे तथा समय करीब 00.46 बजे कछनिया बाग की तरफ आ रहे मोटर साइकिल सवार को रुकने का इशारा किये जिस पर अभियुक्त, मोटरसाइकिल घूमाकर भागना चाहा कि फिसलकर गिर गया और उठकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करना शुरु कर दिया। जवाबी कार्यवाही में पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ नियन्त्रित फायरिंग की गयी जिसमें अभियुक्त मो0 सरफराज पुत्र मुस्तफा निवासी मुइयां मकदूमपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ के दाहिने पैर में गोली लगी। घायल अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा .315 बोर, 03 खोखा कारतूस .315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 450 रुपये नकद व 01 मोटरसायकिल (प्लेटिना) बरामद किया गया गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 445/23 धारा 307/34 भादवि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर घायल अभियुक्त को इलाज हेतु जिला अस्पताल आजमगढ़ भेजा गया तथा अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित हैं।
पूछताछ विवरण- घायल अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि मैं और मेरे साथी गांव में घूम फिरकर प्रतिबन्धित पशुओं की चोरी व वध करके बेच देते हैं।
पंजीकृत अभियोग– 1. मु0अ0सं0- 445/23 धारा 307/34 भादवि0, 3/25 आर्म्स एक्ट थाना निजामाबाद आजमगढ़।
आपराधिक इतिहास-

  1. मु0अ0सं0- 445/23 धारा 307/34 भादवि0 थाना निजामाबाद आजमगढ़।
  2. मु0अ0सं0- 433/23 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना निजामाबाद आजमगढ़
  3. मु0अ0सं0 – 389/23 धारा 379 भादवि व धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधि0 थाना निजामाबाद आजमगढ़
    घायल/गिरफ्तार अभियुक्त-
  4. मो0 सरफराज पुत्र मुस्तफा निवासी मुइयां मकदूमपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़
    बरामदगी-
    01 तमंचा .315 बोर
    03 खोखा कारतूस .315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर,
    450 रुपये नकद
    01 अदद मोटरसायकिल (प्लेटिना)
    गिरफ्तार करने वाली टीम-
  5. उ0नि0 कैलाश सिंह यादव थाना निजामाबाद, आजमगढ़
  6. उ0नि0 मो0 शमशाद खां चौकी प्रभारी रशीदंगज थाना निजामाबाद आजमगढ़
  7. का0 अजय कुमार सिंह थाना निजामाबाद आजमगढ़
  8. का0 सुशील कुमार थाना निजामाबाद आजमगढ़
  9. म0का0 सुमन सिंह थाना निजामाबाद आजमगढ़
  10. का0 धर्मेन्द्र सिंह थाना निजामाबाद आजमगढ़
  11. हे0का0 य़शवंत सिंह सर्विलांस सेल आजमगढ़

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महारास लीला के द्वारा ही जीवात्मा परमात्मा का ही मिलन हुआ : आचार्य पंडित राजेश वत्स

Thu Oct 12 , 2023
महारास लीला के द्वारा ही जीवात्मा परमात्मा का ही मिलन हुआ : आचार्य पंडित राजेश वत्स। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 कथा के छठे दिन श्रीकृष्ण-रुक्मिणी विवाह का सुनाया प्रसंग। कुरुक्षेत्र, 12 अक्तूबर : सिद्ध पीठ माहेश्वरी बगलामुखी मंदिर के प्रांगण में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के […]

You May Like

advertisement