आज़मगढ़:दबंगों ने धोखाधड़ी से कराई जमीन की रजिस्ट्री

दबंगों ने धोखाधड़ी से कराई जमीन की रजिस्ट्री

पीड़िता पहुंची पुलिस अधीक्षक दरबार अपहरण की जताई आशंका

आजमगढ़। जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के मिट्ठनपुर हादीअली की रहने वाली पीड़िता रमावती देवी पत्नी राम अवध यादव आज न्याय की गुहार लगाने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और बताया कि हमारे पति 18 सितंबर को शाम के समय घर से मैदान करने हेतु कह कर सिवान की तरफ गए और आज तक वापस नहीं लौटे हम और हमारे परिवार के लोग अब तक लगातार खोजबीन कर रहे है, परंतु अभी तक कुछ पता नहीं चला पीड़िता तहसील पर प्रार्थना पत्र लिखवाने आई तो पता चला कि मेरे पति राम अवध यादव पुत्र रामधारी 21 सितंबर को तहसील आकर 53.105 कड़ी स्थित मौजा सालेहपुर की जमीन का बैनामा विपक्षियों को कर ₹450000 की धनराशि में कर दिया गया है जिस धनराशि का कुछ भी अता पता नहीं है और हमारे पति राम अवध यादव भी लापता है जो की नशे के भी आदी है पीड़िता रामवती देवी ने विपक्षियों पर अपराहन किए जाने का शक जाहिर करते हुए न्याय हित में दोषियों के खिलाफ अपरहन झूठ व जालसाजी व कूट रचना करने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत कर उचित कार्यवाही किए जाने की पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है।

रिपोर्ट पदमाकर पाठक

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:पल्हनी ब्लॉक पर गरीब कल्याण मेला का हुआ आयोजन

Sun Sep 26 , 2021
पल्हनी ब्लॉक पर गरीब कल्याण मेला का हुआ आयोजन आजमगढ़।जनपद में दिनांक 25 सितंबर को विकासखंड मुख्यालय पल्हनी ब्लॉक पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस के अवसर पर गरीब कल्याण मेला का आयोजन किया गया जिसमें शासन द्वारा संचालित विकास योजनाओं के विषय में खंड परिसर में सिंगल विंडो […]

You May Like

advertisement