आज़मगढ : डीएवी के मैदान को बनाया गया अवैध तरीके से तमाशे का अड्डा

आजमगढ़

रिपोर्ट पदमाकर पाठक

आजमगढ़ डीएवी के मैदान को बनाया गया अवैध तरीके से तमाशे का अड्डा।

डीएवी में अवैध रूप से चल रही है प्रदर्शनी छात्र नेताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, प्रदर्शनी संचालक को चेतावनी जल्द खाली करें डीएवी मैदान
समय रहते नही खाली किया डीएवी फील्ड तो छात्र करेंगे वृहद आंदोलन। खुद होंगे कार्यवाही के लिए बाध्य। छात्रों का आरोप विद्यालय प्रबंधन ने झाड़ा पल्ला कहा पता नही कैसे चल रही प्रदर्शनी।

गौरतलब है कि जिले के डीएवीपीजी कालेज के छात्र नेताओ ने प्राचार्य व प्रबंधक की मनमानी के खिलाफ आन्दोलन रत है। कारण कि कालेज के मैदान में प्रदर्शनी लगा दिया गया। प्रदर्शनी लगने से न सिर्फ कालेज के छात्र-छात्राओ को अपने वाहन व साइकिल खड़ा करने में परेशानी हो रही है बल्कि स्काउट के बच्चो को अपने कार्यक्रम के लिए जगह नहीं मिल पा रहा है। आप तस्वीरो में साफ तौर पर देख सकते है कि जहां शिक्षा के मंदिर के मैदान को मनोरंजन का साधन बना दिया गया है। कालेज मैदान पूरी तरह प्रदर्शनी के आयोजक के हवाले कर दिया गया है। इतना ही नहीं छात्र नेताओ ने प्रबंधक व प्राचार्य पर मैदान को बेचने तक का आरोप लगा दिया, इस मामले में कालेज प्रशासन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हो रहा है, छात्र नेताओ ने बताया कि इस तरफ डीएवी इण्टर कालेज है तो दूसरी तरफ पीजी कालेज है, दोनो की कालेजो में इस समय परीक्षा चल रहा है, जहां आने वाले बच्चो के वाहन खड़े होते है लेकिन प्रदर्शनी आयोजक के कब्जे से मैदान के बाहर वाहनो को खड़ा करना पड़ा रहा है जिसके चलते लोगो को जाम की समस्या से भी दो चार होना पड़ रहा है।

बाइट :- अमरबहादुर यादव छात्र नेता

बाइट :- समर सिंह छात्र नेता

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अतरौलिया आज़मगढ: रुपये पैसे के विवाद में पति ने पत्नी के ऊपर किया प्राण घातक हमला, पत्नी की हुई मौत

Fri Mar 25 , 2022
विवेक जायसवाल की रिपोर्टअतरौलिया आजमगढ़ बता दें कि थाना क्षेत्र के वैशपुर गांव निवासी राकेश पुत्र लाल जी शर्मा ने रुपए पैसे के विवाद को लेकर अपनी पत्नी पर प्राणघातक हमला कर दिया जिससे उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई समय से इलाज ना मिलने के कारण उसकी […]

You May Like

Breaking News

advertisement